दीपिका पादुकोण का इंस्टाग्राम और ट्विटर हुआ खाली, नहीं दिख रहा एक भी पोस्ट
बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की फैन फॉलोइंग हर तरफ है। उनके चाहने वाले उनसे जुड़ी हर खबर जानने के लिए बेताब रहते हैं। हाल ही में दीपिका पादुकोण से जुड़ी एक जो खबर सामने आई है वो उनके फैंस को परेशान कर सकती है। दरअसल, बॉलीवुड की 'मस्तानी' के सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम से सभी पोस्ट गायब हो गए हैं। ये सारे पोस्ट उन्होंने खुद डिलीट किए हैं या उनका अकाउंट हैक हो गया है, ये सवाल हर किसी के मन में उठ रहा है।
बता दें कि, अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के इंस्टाग्राम पर उनके द्वारा शेयर की गई एक भी पोस्ट नहीं है। सारा अकाउंट खाली दिख रहा है। इंस्टाग्राम पर 52 मिलियन से ज्यादा लोग उन्हें फॉलो करते हैं और 128 लोगों को एकट्रेस फॉलो करती हैं। दीपिका का अकाउंट इस तरह ब्लैंक हो जाना किसी को समझ नहीं आ रहा। इतना ही नहीं दीपिका के अकाउंट्स से पोस्ट डिलीट होने के अलावा उनकी प्रोफाइल फोटो भी चेंज हो गई है। जहां सारे सोशल मीडिया अकाउंट्स पर उनकी प्रोफाइल फोटो लगी हुई थी तो वहीं अब उनकी जगह 'इंडिया टुडे' मैगज़ीन की कवर फोटो लगी हुई आ रही है। अब एक्ट्रेस ने ये सारे पोस्ट ख़ुद डिलीट किए हैं या उनके अकाउंट्स हैक हो गये हैं, या फिर ये उनका अपनी किसी अपकमिंग फिल्म का प्रमोशन करने का कोई तरीका है? ये तो बाद में ही पता चलेगा।

इंस्टाग्राम और ट्विटर का इस तरह से खाली हो जाना वाकई हैरानी करने वाली बात है, क्योंकि इससे पहले दीपिका पादुकोण ने ऐसा कभी नहीं किया। वो खुद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने प्रोजेक्ट्स से जुड़ी जानकारियों के अलावा अपनी निजी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। ऐसे में अचानक से उनका अकाउंट इस तरह से ब्लैंक हो जाना अपने पीछे कई सवाल छोड़ रहा है।

आपको बता दें कि, दो दिन पहले ही दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह जयपुर एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए थे। कहा जा रहा था कि, दोनों न्यू ईयर रणथंबौर में मनाने के लिए राजस्थान पहुंचे थे। रणथंबौर में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के अलावा कपूर फैमिली संग आलिया भट्ट भी मौजूद हैं। रणथंबौर से उनकी कुछ तस्वीरें भी सामने आ चुकी हैं।
वहीं अगर दीपिका पादुकोण के वर्क फ्रंट की बात करें, तो दीपिका पादुकोण फिलहाल सिद्धांत चतुर्वेदी और अनन्या पांडे के साथ शकुन बत्रा की अगली फिल्म की शूटिंग कर रही हैं। इसके अलावा अभिनेत्री शाहरुख खान के साथ फिल्म 'पठान' में भी दिखाई देंगी। शाहरुख खान और दीपिका के अलावा, फिल्म में जॉन इब्राहिम भी मुख्य भूमिका में होंगे। फिल्म के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद हैं।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।