मनाली में कैफे और रेस्टोरेंट खोलने जा रही है कंगना रनौत, शेयर की तस्वीरें
बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री कंगना रनौत अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। कंगना अक्सर अपने सोशल मीडिया के जरिए हर अपनी पर्सनल लाइफ के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर भी अपनी राय शेयर करती रहती हैं। हाल ही में कंगना रनौत ने अपने सोशल मीडिया साइट ट्विटर के जरिए अपने फैंस के साथ एक खुशखबरी शेयर की है। फिल्मों में नाम कमा रहीं कंगना रनौत जल्द ही मनाली में रेस्टोरेंट खोलने का सपना पूरा करने जा रही हैं। इस बात की जानकारी खुद कंगना ने अपने सोशल मीडिया के जरिए दी है।
कंगना रनौत ने किया ट्वीट:
अभिनेत्री कंगना रनौत अपने सोशल मीडिया के जरिए बताया है कि, वो अपना पहला रेस्टोरेंट मनाली में खोलने जा रही हैं, ये कंगना के लिए एक सपने जैसा है। उन्होंने अपने ट्वीटर अकाउंट से कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। बता दें, ये कंगना का पहला रेस्टोरेंट हैं जो वो अपने गृहनगर में बना रही हैं।
कंगना ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, "मैं अपने नए सपने नए वेंचर के बारे मे आपको बता रही हूं, ये कुछ ऐसा है जो आपको और मुझे एक दूसरे के करीब ले आएगा। फिल्मों के अलावा खाना भी मेरा पैशन है, अब मैं एफएनडी इंडस्ट्री में अपना पहला कदम रख रही हूं। मनाली में अपना पहला रेस्तरां खोलने जा रही हूं। मेरी जबरदस्त टीम का शुक्रिया जो इस काम में लगी है और एक बेहतरीन चीज आपके सामने लाएगी। धन्यवाद।"
सामने आई तस्वीरें:
सामने आई इन तस्वीरों में कंगना अपने टीम के सदस्यों के साथ चर्चा करती हुई दिखाई दे रही हैं। कंगना के लुक की बात करें, तो उन्होंने सफेद टर्टल नेक वाली जैकेट पहनी हुई है। साथ ही वो ब्लू डेनिम और एंकल बूट में नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों में कंगना काफी कूल और खूबसूरत दिख रही हैं। तस्वीरों में उनकी बहन रंगोली भी नजर आ रहीं हैं। बता दें कि, कंगना रनौत आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं। कभी किसी बयान को लेकर वह चर्चा में आ जाती हैं, तो कभी अपने किसी ट्वीट को लेकर सुर्खियों में छा जाती हैं। कंगना लगभग हर मुद्दे पर बेबाकी से अपनी बात रखती हैं। फिर चाहे वो बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर हो या कोई फिर कोई राजनीति से जुड़ा मुद्दा हो।
वहीं अगर कंगना रनौत के वर्क फ्रंट की बात करें, तो कंगना फिलहाल मध्य प्रदेश में 'धाकड़' फिल्म की शूटिंग कर रही हैं। फिल्म में उनके साथ अर्जुन रामपाल भी दिखाई देंगे। फिल्म एक अक्टूबर 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म के अलावा कंगना की आने वाली फिल्मों में तेजस, 'थलाइवी', शामिल है। 'तेजस' में वह एयरफोर्स पायलट के रोल में नजर आएंगी।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।