कोरोना वैक्सीन लगवाने वाली पहली एक्ट्रेस बनीं शिल्पा शिरोडकर, देखें पोस्ट
राज एक्सप्रेस। देशभर में कोरोना का कहर जारी है। कोरोना के प्रकोप से परेशान जनता 2021 में वैक्सीन लगने का इंतजार कर रही है। कोरोना वायरस को लेकर कई वैक्सीन को मंजूरी मिल चुकी है और देश में कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण शुरू हो चुका है। इस बीच बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शिरोडकर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। पोस्ट में शिल्पा ने बताया कि, उन्होंने कोरोना वैक्सीन लगवा लिया है। इस बात की जानकारी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर दी है।
शिल्पा शिरोड़कर ने लगवाया कोरोना वैक्सीन:
बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री शिल्पा शिरोडकर ने भी कोरोना वैक्सीन लगवा लिया है। सोशल मीडिया पर वैक्सीन लगवाने के बाद एक तस्वीर पोस्ट करते हुए शिल्पा शिरोडकर ने खुद ये जानकारी दी है। उन्होंने लिखा है, ''वैक्सीन लगवा लिया है और अब सुरक्षित हूं। Thank you UAE.''
बता दें कि, बहुत सारे देशों में वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया शुरु हो चुकी है। ये अभिनेत्री दुबई में रहती हैं और वहां उन्होंने वैक्सीन लगवा लिया है। इस तरह शिल्पा शिरोडकर बॉलीवुड की पहली अभिनेत्री बन गई हैं, जिन्होंने वैक्सीन लगवाया है। शिल्पा दुबई में रहती हैं। शिल्पा जानी-मानी अभिनेत्री नमृता शिरोडकर की बड़ी बहन हैं और साउथ के स्टार महेश बाबू की सिस्टर-इन-लॉ हैं। शिल्पा ने किशन कन्हैया, त्रिनेत्र, हम, दिल ही तो है, आंखें, पहचान, गोपी किशन, मृत्युदंड जैसी फेमस फिल्मों में काम किया है।
शिल्पा शिरोडकर की बात करें, तो वे 90 के दौर में बॉलीवुड की एक बड़ी अभिनेत्री थी, जिन्हें कई फिल्मों में देखा गया था। शिल्पा शिरोडकर सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहती हैं। मिस इंडिया नमृता शिरोडकर की बड़ी बहन होने के नाते भी उनका सुर्खियों में बने रहना जारी रहता है। नमृता ने साउथ स्टार महेश बाबू से शादी की है।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।