आखिर क्यों हो रही 'YouTube' पर इन दिनों 'कैर्री मिनाटी' की चर्चा

इन दिनों 'YouTube' पर काफी चर्चा में एक नाम हैं, जो कि, 'कैर्री मिनाटी' का है। हालांकि, उनके चर्चा में आने का कारण उनकी एक वीडियो है। चलिए, विस्तार से जाने कौन हैं यह और किस तरह की वीडियो बनाते हैं।
carryMinati become second Most popular youtuber on youtube
carryMinati become second Most popular youtuber on youtubeSocial Media

राज एक्सप्रेस। इन दिनों सब लॉकडाउन के चलते अपने घर में है और मनोरंजन के लिए सबसे ज्यादा सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल करते हैं। इन्ही प्लेटफ्रॉम में से एक YouTube भी है। इन दिनों यूट्यूब पर काफी चर्चा में एक नाम हैं, जो कि, 'कैर्री मिनाटी' (CarryMinati) का है। हालांकि, उनके चर्चा में आने का कारण उनकी एक वीडियो 'YouTube Vs TikTok The End' है। चलिए, विस्तार से जाने कौन हैं यह और किस तरह की वीडियो बनाते हैं।

क्यों चर्चा में है कैर्री मिनाटी :

कैरी मिनाटी इन दिनों अपने वीडियो 'YouTube Vs TikTok The End' के चलते चर्चा में है। हालांकि, पहले भी युवा वर्ग में उनके काफी फैन थे, लेकिन इस वीडियो के आने के कैरी की इस वीडियो ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला, लेकिन किसी कारणवश इस वीडियो को यूट्यूब ने डिलीट कर दिया, इसके बाद काफी लोग कैर्री के सपोर्ट में आये हैं। इतना ही नहीं उनके मात्र एक महीने में 19.3 M सस्क्राइबर्स हो गए हैं। जी हां, कैरी के इसी साल (2020) अप्रैल तक 10, 400,000 सस्क्राइबर्स थे और वह टॉप यूट्यूबर्स में नंबर 5 पर थे। उसके बाद 1 मई से कैरी के सस्क्राइबर्स जो बढ़ना शुरू हुए वो इन दिनों लगातार बढ़ रहे हैं। आज उनके 19.3 M सस्क्राइबर्स हो गए हैं और वह टॉप 5 में दूसरे नंबर के सबसे ज्यादा सस्क्राइबर्स वाले यूट्यूबर बन गए हैं।

कौन है कैर्री मिनाटी :

'कैर्री मिनाटी' एक यूट्यूबर का YouTube चैनल है। जिसका असली नाम 'अजय नागर' है। अजय का जन्म 12 जून 1999 में हरियाणा के फरीदाबाद में हुआ था। वह साल 2017 से यूट्यूब पर अपने इस कैर्री मिनाटी चैनल के नाम से एक्टिव हैं। कैरी ही वो पहले यूटूबर हैं जिन्होंने भारत में रोस्टिंग की शुरुआत की। यानि वह रोस्टिंग वीडियो बनाते हैं। अजय उर्फ़ कैरी की स्कूलिंग फरीदाबाद के DPS स्कूल से हुई थी। हालांकि, उन्होंने वहां से पढ़ाई बीच में छोड़ कर ओपन स्कूल से पढ़ाई पूरी की। कैरी आज एक फेमस यूट्यूबर के लिए जाने जाते हैं।

YouTube पर कैरी का करियर :

कैरी मिनाटी ने अपने करियर की शुरुआत YouTube पर साल 2010 से मात्र 11 साल की उम्र में ही कर दी थी। उन्होंने Steal Thfearzz नाम के अपने चैनल पर पहला वीडियो 'विंडो 7' के फीचर्स का डाला था। इस चैनल के बाद उन्होंने साल 2017 में अपना एक गेमिंग चैनल AdictedA1 शुरू किया इसके बाद उन्होंने इस पर कई वीडियो पोस्ट करे और इस चैनल के कई नाम बदले। वह अपने इस चैनल पर गेम्स और छोटे आर्टिस्ट की रोस्टिंग करते थे। जब इस चैनल पर व्यूस और सबक्राइबर्स बढ़ने लगे तब उन्होंने साल 2016 में अपने चैनल का नाम 'कैर्री मिनाटी' कर दिया और तब से यह चैनल इसी नाम से चल रहा है। कैर्री अपने हर विडियो की शुरुआत नीचे लिखी लाइन से करते हैं।

'तो कैसे हैं आप लोग'

कैर्री मिनाटी की जल्द ही एक नई वीडियो 'यलगार' नाम से आने वाली है। जिसका टीजर 24 मई को कैरी ने पोस्ट किया था और यह वीडियो फिलहाल YouTube पर ट्रेंडिंग नंबर 1 पर है।

19.3M Subscribers
19.3M Subscribers

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com