शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान पर लखनऊ के थाने में दर्ज हुआ केस
शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान पर लखनऊ के थाने में दर्ज हुआ केसSocial Media

शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान पर लखनऊ के थाने में दर्ज हुआ केस, जानिए क्या है मामला

शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की पत्नी गौरी खान (Gauri Khan) से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। खबर आई है कि, शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान के खिलाफ उत्तर प्रदेश के लखनऊ (Lucknow) में एफआईआर दर्ज की गयी है।

लखनऊ, उत्तर प्रदेश। बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की पत्नी गौरी खान (Gauri Khan) से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। खबर आई है कि, शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान के खिलाफ उत्तर प्रदेश के लखनऊ (Lucknow) में एफआईआर दर्ज की गयी है। गौरी खान के खिलाफ सुशांत गोल्फ सिटी थाने में गैर जमानती धारा में केस दर्ज हुआ है। मुंबई के रहने वाले किरीट जसवंत शाह ने गौरी खान समेत तुलसियानी ग्रुप के अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। बता दें, गौरी खान तुलसियानी ग्रुप की ब्रांड एंबेसडर थीं।

मिली जानकारी के अनुसार, मुंबई के रहने वाले किरीट जसवंत शाह ने लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाने में शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान, तुलसियानी कंस्ट्रक्शन एंड डेवलपर्स लिमिटेड के CMD, डायरेक्टर पर FIR दर्ज़ कराई है, उन्होंने तुलसियानी गोल्फ व्यू में 86 लाख में फ्लैट खरीदा था, जो किसी और को दे दिया गया।

तीन लोगों पर दर्ज की गई FIR:

यह एफआईआर गौरी खान समेत तीन लोगों पर दर्ज की गयी है। गौरी खान के साथ ही तुलसियानी कंस्ट्रक्शन एंड डेवलपर्स लिमिटेड के सीएमडी अनिल कुमार तुलसियानी और निदेशक महेश तुलसियानी के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कराई गयी है।

यह है मामला:

बता दें कि, तुलसियानी ग्रुप के सीएमडी अनिल कुमार तुलसियानी, डायरेक्टर महेश तुलसियानी और ब्रांड एंबेसडर गौरी खान के खिलाफ सुशांत गोल्फ सिटी थाने में एफआईआर दर्ज हुई है। यह केस 86 लाख रुपए के फ्लैट के मामले में दर्ज हुआ है। तुलसियानी ग्रुप पर आरोप है कि रुपया लेने के बाद भी फ्लैट किसी और को दे दिया गया।

मामला सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में तुलसियानी गोल्फ व्यू में फ्लैट की खरीद से जुड़ा हुआ है। पीड़ित ने इस बारे में कहा है कि, कंपनी की ब्रांड एंबेसडर गौरी खान से प्रभावित होकर उन्होंने फ्लैट लिया था। उनका कहना है कि, वे गौरी खान के प्रचार प्रसार से प्रभावित हो गए। किरीट जसवंत साह के मुताबिक, उन्होंने शाहरूख खान की पत्नी गौरी खान को लखनऊ स्थित तुलसियानी कंपनी का प्रचार-प्रसार करते देखा था। इसी से प्रभावित होकर उन्होंने इस अपार्टमेंट में फ्लैट बुक करने का मन बनाया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co