Ghaziabad Video मामला: मुश्किल में फंसी स्वरा भास्कर, शिकायत दर्ज

Ghaziabad Video मामला: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में बुजुर्ग की पिटाई का वीडियो वायरल होने का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब इस मामले में स्वरा भास्कर समेत अन्य के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है।
Complaint Against Swara Bhaskar in Ghaziabad Viral Video Case
Complaint Against Swara Bhaskar in Ghaziabad Viral Video CaseSocial Media

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में बुजुर्ग की पिटाई का वीडियो वायरल होने का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब इस मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर, आरफा खानम शेरवानी, ट्विटर इंडिया के आसिफ खान और मनीष माहेश्वरी के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई।

लगा ये आरोप:

ये शिकायत दिल्ली में दर्ज कराई गई है। आरोप है कि, गाजियाबाद में हुई बुजुर्ग के साथ पिटाई के मामले में इन सभी ने भड़काऊ ट्वीट किया है। एडवोकेट अमित आचार्य द्वारा ये शिकायत दर्ज कराई गई है। हालांकि इस मामले में अभी एफआईआर दर्ज नहीं की गई है, लेकिन पुलिस जांच कर रही है।

बीजेपी विधायक ने की थी कार्रवाई करने की मांग:

इसके अलावा बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने लोनी बॉर्डर थाने में तहरीर दी है। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी, एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर के खिलाफ शिकायत दी है। उन्होंने राहुल गांधी, असदुद्दीन ओवैसी और स्वरा भास्कर पर लोनी में बुजुर्ग की पिटाई मामले में सामाजिक सौहार्द खराब करने के उद्देश्य से ट्वीट करने का आरोप लगाते हुए तीनों के खिलाफ रासुका (NSA) के तहत कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

स्वरा भास्कर ने किया था ये ट्वीट:

स्वरा भास्कर ने एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया था, जिसमें कहा जा रहा था कि, एक बुजुर्ग को वंदे मातरम बोलने के लिए मजबूर किया जा रहा है। इसी वजह से लोगों ने उसकी दाढ़ी काट दी और पिटाई की। इस वीडियो में धर्म विशेष नारे लगवाने की भी बात कही गई। वहीं, बाद में ये बातें झूठी निकलीं और मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आया कि ताबीज को लेकर विवाद हुआ था और बुजुर्ग के साथ मार-पीट करने वाले लोग भी एक ही समुदाय के थे।

ये है पूरा मामला:

बता दें कि, हाल ही में सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के लोनी इलाके का एक वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में दाढ़ी वाले बुजुर्ग की कुछ युवकों द्वारा पिटाई की जा रही थी। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल किया गया था और दावा किया जा रहा है कि, मुस्लिम होने के कारण बुजुर्ग को पीटा जा रहा है। बाद में पुलिस ने जांच में पाया कि, यह दो परिवारों की आपसी रंजिश का मामला है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com