टीवी सीरियल की एक्ट्रेस "तरला जोशी" का हुआ निधन, निया शर्मा ने जताया शोक

टेलीविजन की जानी-मानी दिग्गज अभिनेत्री तरला जोशी का निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि, हार्ट अटैक के कारण तरला जोशी का निधन हुआ है।
टीवी सीरियल की एक्ट्रेस "तरला जोशी" का हुआ निधन
टीवी सीरियल की एक्ट्रेस "तरला जोशी" का हुआ निधनSocial Media

टेलीविजन की जानी-मानी दिग्गज अभिनेत्री तरला जोशी का निधन हो गया है। तरला जोशी 'एक हजारों में मेरी बहना है' और 'साराभाई वर्सेस साराभाई' जैसे हिट शोज का हिस्सा रह चुकी हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, तरला जोशी ने शनिवार को अंतिम सांस ली। बताया जा रहा है कि, हार्ट अटैक के कारण तरला जोशी का निधन हुआ है।

खबरों के अनुसार, तरला जोशी ने बीते दिन रविवार को अंतिम सांस ली है। तरला जोशी की मौत की खबर से टीवी जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। लोग सोशल मीडिया के जरिए तरला जोशी को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। तरला छोटे पर्दे का पॉपुलर चेहरा थीं। तरला जोशी ने ज्यादार शो में बुर्जुग महिला का ही किरदार निभाया है।

निया शर्मा ने जताया शोक:

अभिनेत्री निया शर्मा ने उनके निधन पर शोक जताया और सोशल मीडिया पर उनके साथ फोटोज भी शेयर की हैं। निया ने तरला की कई तस्वीरें इंस्टा स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा है, "RIP बड़ी बीजी आप याद आएंगी।" एक अन्य तस्वीर पर निया लिखती हैं, "तरला जी आप हमेशा बड़ी बीजी रहेंगी।" तस्वीर में अभिनेत्री दिव्यज्योति शर्मा और अंजू महेंद्रू भी नजर आ रही हैं।

निया के अलावा कुशाल टंडन, करन टैकर और क्रिस्टल डिसूजा जैसे टीवी कलाकारों ने भी तरला जोशी को श्रद्धांजलि देते हुए अपने सोशल मीडिया पर उनकी फोटो शेयर की, जिसपर उन्होंने लिखा, "आपकी आत्मा को शांति मिले दादी।"

निया शर्मा ने जताया शोक
निया शर्मा ने जताया शोकSocial Media

इन सीरियलों में किया काम:

बता दें कि, 'एक हजारों में मेरी बहना है' साल 2011 में स्टार प्लस चैनल पर लॉन्च किया गया था। यह शो दो साल तक सफलतापूर्वक चला। तरला जोशी ने इस सीरियल में निया शर्मा ने और क्रिस्टल डिसूजा की दादी की भूमिका निभाई थी। इस सीरियल में निया शर्मा ने क्रिस्टल डिसूजा के साथ अहम भूमिका निभाई थी। वहीं, तरला ने बड़ी बीजी का किरदार निभाया था। इस शो को दर्शकों द्वारा खूब प्यार मिला था। इसके अलावा तरला जोशी को 'साराभाई वर्सेज साराभाई' और 'बंदिनी' जैसे शोज में देखा गया। 'बंदिनी' में वो वसुधा बेन के रोल में थीं, तो वहीं 'साराभाई वर्सेज साराभाई' में वो इंद्रवदन की मां के किरदार में नजर आईं, बा के किरदार में तरला जोशी को पसंद किया गया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com