मशहूर गीतकार और शायर इब्राहिम अश्क का निधन, कई फिल्मों के लिए लिखे थे शानदार गीत

खबर है कि, मशहूर गीतकार और शायर इब्राहिम अश्क (Ibrahim Ashk) का निधन हो गया है। 70 साल के संगीतकार कोरोना से संक्रमित थे और इसी वजह से उनका निधन हुआ।
मशहूर गीतकार और शायर इब्राहिम अश्क का निधन
मशहूर गीतकार और शायर इब्राहिम अश्क का निधनSocial Media

कोरोना वायरस का कहर एक बार फिर बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। कोरोना एक फिर अपना असर दिखा रहा है। आम लोगों के साथ-साथ सेलेब्स भी इस वायरस के चपेट में आ रहें हैं। हाल ही में मनोरंजन जगत से एक बुरी खबर सामने आई है। खबर है कि, मशहूर गीतकार और शायर इब्राहिम अश्क (Ibrahim Ashk) का निधन हो गया है। 70 साल के संगीतकार कोरोना से संक्रमित थे और इसी वजह से उनका निधन हुआ बॉलीवुड फिल्म 'कहो न प्यार है' और 'कोई मिल गया' फेम गीतकार को मुंबई के मेडीटेक मल्टीस्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

इब्राहिम की छोटी बेटी मुसफा खान ने दी जानकारी:

इब्राहिम अश्क की छोटी बेटी मुसफा खान ने कोरोना से पिता की मौत होने की पुष्टि की है। इब्राहिम अश्क की छोटी बेटी मुसफा खान ने बातचीत में बताया कि, उनका निधन मुंबई से सटे मीरा रोड में स्थित मेडीटेक मल्टीस्पेशियलिटी अस्पताल में शाम 4.00 बजे हुआ। मुसाफा ने बताया कि, शनिवार की सुबह पापा को काफी खांसी हो रही थी और खून की उल्टियां हो रही थीं। जिसके बाद हमने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया, जहां जांच में कोरोना से संक्रमित होने का पता चला। वो हृदय के मरीज थे, उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। उनकी तबीयत खराब होने लगी और उन्होंने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

मुसफ्फा ने कहा कि, इब्राहिम अश्क पहले से ही हार्ट के मरीज भी थे। उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। उनकी तबीयत बिगड़ती चली गई और आज उन्होंने अस्पताल में दम तोड़‌ दिया। सोमवार को उन्हें मीरा रोड के ही एक कब्रिस्तान में सुपर्द-ए-खाक किया जाएगा।

मध्य प्रदेश के रहने वाले थे इब्राहिम अश्क:

इब्राहिम अश्क मूल रूप से मध्य प्रदेश के रहने वाले थे और उनकी पहचान एक गीतकार के साथ शायर की भी थी। उन्होंने करियर की शुरुआत एक पत्रकार के रूप में की थी और कई अखबार और मैग्जीन के लिए काम किया था। ऋतिक रोशन और अमीषा पटेल की फिल्म 'कहो न प्यार है' का टाइटल सांग इब्राहिम अश्क ने ही किया था। इसके अलावा उन्होंने और कई बॉलीवुड फिल्मों के गानों को लिखा था।

बेहतरीन शायर और लेखक भी थे इब्राहिम:

बता दें कि, 70 साल के इब्राहिम अश्क ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्मों के गाने लिखे थे। उन्होंने कहो ना प्यार है के कोई मिल गया, कृष, वेलकम, ऐतबार, जानशीन, ब्लैक एंड वाइट, आप मुझे अच्छे लगने लगे, बॉम्बे टू बैंकॉक जैसी फिल्मों के गाने लिखे थे। मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में जन्मे इब्राहिम अश्क फिल्मों के लिए गीत लिखने के अलावा एक बेहतरीन शायर और लेखक भी थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com