हंसल मेहता को महसूस हो रहे कोरोना के लक्षण, रिपोर्ट का कर रहें हैं इंतजार

हाल ही में डायरेक्टर हंसल मेहता ने बताया था कि, उनके घर में कोरोना ने दस्तक दे दी है। हंसल मेहता वायरस के लक्षण महसूस कर रहे हैं। वो अपनी रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं।
हंसल मेहता को महसूस हो रहे कोरोना के लक्षण
हंसल मेहता को महसूस हो रहे कोरोना के लक्षणSocial Media
Submitted By:
Sudha Choubey

देशभर में कोरोना वायरस महामारी तेजी से फैल रही है। पहले जिस तरह से कोरोना को हल्के में लिया जा रहा था अब ये वायरस उतना ही विकराल रूप ले चुका है। इस वायरस ने आम लोगों के साथ कई सेलेब्स को भी अपने चपेट में ले लिया है। हाल ही में बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर हंसल मेहता ने बताया था कि, उनके घर में कोरोना ने दस्तक दे दी है। इसके साथ ही उन्होंने हाल ही में अपने 25 वर्षीय बेटे पल्लव के लिए मदद भी मांगी थी। अब निर्देशक हंसल मेहता वायरस के लक्षण महसूस कर रहे हैं। वो अपनी रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं।

हंसल मेहता ने किया ट्वीट:

निर्देशक हंसल मेहता ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा है, "ऐसा लग रहा है जैसे मैं भी वायरस से संक्रमित हो गया हूं। गला खराब, बुखार और कोरोना के अन्य हल्के लक्षण। टेस्ट की रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहा हूं, लेकिन ट्रीटमेंट शुरू कर दिया है। हम इस वायरस से लड़ेंगे।"

पूरा परिवार हुआ कोरोना से संक्रमित:

निर्देशक हंसल मेहता ने एक ट्वीट में बताया कि, उनका पूरा परिवार संक्रमित हो गया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है, "तमाम सावधानी रखने बाद भी मेरे पत्नी और बेटियों को कोरोना के हल्के लक्षण हैं। सभी का कोरोना ट्रीटमेंट चल रहा है। हम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। घर में ही रहें प्लीज। आपके सभी त्यौहार और प्रार्थनाएं अकेले में भी की जा सकती हैं। अपना ध्यान रखें और मास्क लगाकर रखें।"

इन सेलेब्स ने की जल्द ठीक होने की दुआ:

निर्देशक हंसल मेहता के ट्वीट के बाद बॉलीवुड सितारों ने उनके जल्द ठीक होने की दुआएं कीं। पूजा भट्ट ने लिखा, "कृपया अपना ख्याल रखिए और जल्दी वापस आइए। दुनिया को आपकी जरूरत है।" साथ ही कंगना रणौत, 'मुक्केबाज' फेम अभिनेता विनीत कुमार सिंह, निर्देशक निखिल आडवाणी ने उन्हें गेट वेल सून कहा।"

हाल ही में बेटे के लिए मांगी थी मदद:

वहीं हाल ही में हंसल मेहता के 25 वर्षीय बेटे पल्लव का अस्पताल में इलाज चल रहा है। वो कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने कुछ समय पहले ही अपने बेटे के इलाज के लिए रेमडेसिविर इंजेक्शन्स उन तक पहुंचाने के लिए निवेदन किया था। उनके ट्वीट के बाद कई लोग उनकी मदद के लिए आगे आएं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co