धोखाधड़ी केस: अमीषा पटेल को झारखंड हाईकोर्ट से लगा झटका, एक्ट्रेस की याचिका खारिज

बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल (Amisha Patel) झारखंड हाई कार्ट (Jharkhand High Court) से बड़ा झटका लगा है। उन पर फिल्मों में पैसे लगाने का ऑफर देकर धोखाधड़ी करने का आरोप है।
धोखाधड़ी केस: अमीषा पटेल को झारखंड हाईकोर्ट से लगा झटका
धोखाधड़ी केस: अमीषा पटेल को झारखंड हाईकोर्ट से लगा झटकाSocial Media

राज एक्सप्रेस। बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल (Amisha Patel) झारखंड हाई कार्ट (Jharkhand High Court) से बड़ा झटका लगा है। अमीषा पटेल ने झारखंड हाईकोर्ट में क्वैशिंग याचिका (Quashing Petition) दायर कर मुकदमे को निरस्त करने की अपील की थी। झारखंड हाईकोर्ट ने आज गुरुवार को उनकी यह याचिका खारिज कर दी।

अमीषा पटेल की याचिका पर आज हुई सुनवाई:

बता दें कि, आज गुरुवार को जस्टिस एसके द्विवेदी की अदालत में अमीषा पटेल की याचिका पर सुनवाई हुई। सभी पक्षों को सुनने के बाद अदालत ने अमीषा पटेल को धोखाधड़ी मामले में किसी तरह की राहत देने से इन्कार कर दिया। इसके साथ ही उनकी याचिका खारिज कर दी। अमीषा पटेल के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले में निचली अदालत ने समन जारी किया है।

क्या है मामला:

दरअसल, रांची निवासी फिल्म प्रोड्यूसर अजय कुमार सिंह का आरोप है कि, अमीषा पटेल ने फिल्मों में पैसे लगाने का ऑफर देकर उनके साथ धोखाधड़ी की है। उन्होंने इसे लेकर रांची के कोर्ट में अभिनेत्री के खिलाफ मुकदमा दायर किया था।

अजय कुमार सिंह के अनुसार, साल 2017 में अभिनेत्री अमीषा पटेल, रांची में हरमू हाउसिंग कॉलोनी में एक कार्यक्रम में आयी थीं। इस दौरान उनकी अभिनेत्री से मुलाकात हुई। अमीषा ने उन्हें फिल्मों में पैसे लगाने को ऑफर दिया। उन्होंने अमीषा पटेल को देसी मैजिक नाम की फिल्म के लिए पांच करोड़ रुपए दिये।

फिल्म के ठंडे बस्ते में चले जाने पर उन्होंने अपने पैसे वापस मांगे, तो अमीषा ने तीन करोड़ का चेक दिया, लेकिन वो बाउंस हो गया। इसके बाद यह मामला झारखंड हाई कोर्ट पहुंचा। अमीषा की तरफ से इसी शिकायत के खिलाफ हाईकोर्ट में क्वैशिंग याचिका दाखिल की गयी थी।

वहीं अगर अभिनेत्री अमीषा पटेल के वर्क फ्रंट की बात करे, तो अमीषा पटेल जल्द ही 'गदर 2' में नजर आने वाली हैं। फिल्म में उनके साथ अभिनेता सनी देओल भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com