Gadar 2: शूटिंग के दौरान सनी देओल ने किसान से की मुलाकात, उसने कहा- 'आप सनी देओल जैसे लगते हैं'
Gadar 2: बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल की फैन फॉलोइंग बहुत बड़ी है। सनी देओल इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'गदर 2' (Gadar 2) की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सनी ने अपनी शक्ल से एक व्यक्ति को भ्रमित कर दिया। अब इस वीडियो को देख यूजर्स हंस-हंसकर मजे ले रहे हैं।
सनी देओल ने शेयर किया वीडियो:
अभिनेता सनी देओल इन दिनों अपनी आने वाली एक्शन-ड्रामा फिल्म 'गदर 2' के प्रचार में व्यस्त हैं। फिलहाल फिल्म की क्रू महाराष्ट्र के अहमदनगर में शूट कर रही हैं। इसी बीच आज रविवार को सनी ने महाराष्ट्र के अहमदनगर में अपने शूटिंग शेड्यूल से एक वीडियो शेयर किया, जो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो देखने के बाद फैंस उनकी तारीफ कर रहें हैं।
क्या दिखाया है वीडियो में:
सनी देओल द्वारा शेयर किए गए वीडियो में बैलगाड़ी पर सवार एक ग्रामीण सनी देओल की टीम के सदस्य से मिलता है और उनसे बातचीत करता है। उनकी बातचीत के दौरान सनी आते हैं और किसान के साथ बातचीत करते हैं। किसान नहीं जानता था कि, वह एक अभिनेता से बात कर रहा है। सनी देओल, किसान के साथ बातचीत कर ही रहे थे कि, तभी किसान उनसे कहता है कि आप सनी देओल जैसे लगते हैं। इस पर अभिनेता हंसने लगते हैं और जवाब देते हैं कि, हां मैं वही हूं। फिर, वह किसान चौंक जाता है और झेंप जाता है। साथ ही, वह सनी से उन्हें न पहचानने के लिए माफी मांगता है। इसके बाद दोनों मस्ती से एक-दूसरे के साथ बातचीत करने लग जाते हैं।
वहीं, अगर फिल्म 'गदर 2' की बात करे, तो हाल ही में कुछ ही दिनों पहले 'गदर 2' का पहला पोस्टर रिलीज़ किया गया। इसमें सनी देओल काला कुर्ता-पजामा और पगड़ी पहने हाथ में हथौड़ा लिए नज़र आ रहे हैं। पोस्टर को मजबूत रिस्पॉन्स मिला, बताया जा रहा है कि, 'गदर 2' की कहानी ओरिजिनल फिल्म के 20 साल बाद घटेगी। सिचुएशन कुछ ऐसी बन गई है कि, तारा सिंह को दोबारा पाकिस्तान जाना पड़ा, पहले पत्नी सकीना की वजह से गए थे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।