गोल्डन ग्लोब अवार्ड 2022: ओ यंग सू और विल स्मिथ समेत इन सेलेब्स को मिला अवार्ड

हॉलीवुड का 'गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2022' (Golden Globe Awards 2022) की घोषणा कर दी गयी है। इस अवार्ड को जीतने वाले कलाकारों की लिस्ट भी जारी कर दी गई है।
ओ यंग सू और विल स्मिथ समेत इन सेलेब्स को मिला अवार्ड
ओ यंग सू और विल स्मिथ समेत इन सेलेब्स को मिला अवार्डSyed Dabeer Hussain - RE

हॉलीवुड का 'गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2022' (Golden Globe Awards 2022) की घोषणा कर दी गयी है। इस अवार्ड को जीतने वाले कलाकारों की लिस्ट भी जारी कर दी गई है। 'गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स 2022' के विजेताओं की घोषणा हॉलीवुड फॉरेन प्रेस एसोसिएशन द्वारा 10 जनवरी, 2021 को एक निजी समारोह में किया गया। इस साल इस कार्यक्रम का प्रसारण या लाइव स्ट्रीम नहीं किया गया था और ना ही इस कार्यक्रम में सेलिब्रिटी प्रस्तुतकर्ता या नामांकित व्यक्ति शामिल था। वहीं इस कार्यक्रम में कोई रेड कार्पेट नहीं था। यहां तक की इसका टीवी पर प्रसारण भी नहीं हुआ। बस गोल्डन ग्लोब्स के ऑफिशियल ट्विटर पेज पर विजेताओं की लिस्ट जारी कर दी गई।

'द पावर ऑफ द डॉग' और 'बेलफास्ट' ने जीता अवार्ड:

इस साल 'गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2022' कार्यक्रम में नेटफ्लिक्स की 'द पावर ऑफ द डॉग' (The Power of The Dog) और केनेथ ब्रानघ की 'बेलफास्ट' (Belfast) की धूम रही। इन दोनों सीरीज को सभी कैटेगरी में जगह मिली है।

'विल स्मेथ' को मिला बेस्ट एक्टर का अवार्ड:

हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता 'विल स्मेथ' को उनकी फिल्म 'किंग रिचर्ड्स' के लिए मोशन पिक्चर ड्रामा की श्रेणी में बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से नवाजा गया। वहीं एक्टर एंड्रयू गारफिल को म्यूजिकल और कॉमेडी की श्रेणी में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया गया है। बेस्ट सॉन्ग मोशन पोस्टर का अवॉर्ड जेम्स बॉन्ड की फिल्म 'नो टाइम टू डाई' को दिया गया।

'विल स्मेथ' को मिला बेस्ट एक्टर का अवार्ड
'विल स्मेथ' को मिला बेस्ट एक्टर का अवार्डSocial Media

'स्क्वीड गेम' के अभिनेता ओ यंग सू को मिला अवार्ड:

नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई कोरियन ड्रामा वेब सीरीज 'स्क्वीड गेम' को दर्शकों द्वारा काफी प्यार मिला। शो में नजर आए 77 वर्षीय अभिनेता 'ओ यंग सू' ने इस शो के लिए सहायक अभिनेता का पुरस्कार जीता है। 'ओ यंग सू' सीरीज में एक पुराने खिलाड़ी की भूमिका में हैं। सीरीज में उनका 'जर्सी नंबर 001' था। सीरीज में बाद में, 'ओ यंग सू' के व्यक्तित्व को इस पूरे खतरनाक खेल का मास्टरमाइंड बताया गया है।

'स्क्वीड गेम' के अभिनेता ओ यंग सू को मिला अवार्ड
'स्क्वीड गेम' के अभिनेता ओ यंग सू को मिला अवार्डSocial Media

यहां देखें लिस्ट-

  • बेस्ट पिक्चर ड्रामा- द पॉवर ऑफ द डॉग

  • बेस्ट डायरेक्टर- जेन कैम्पियन (द पॉवर ऑफ द डॉग)

  • बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल (टेलीविजन)- ओ योंग सु (स्क्विड गेम)

  • बेस्ट एक्टर इन ड्रामा- विल स्मिथ (किंग रिचर्ड)

  • बेस्ट एक्टर इन कॉमेडी-म्यूजिकल- ऐंड्रयू गारफील्ड (टिक,टिक.. बूम)

  • बेस्ट एक्ट्रेस इन ड्रामा- निकोल किडमैन

  • बेस्ट एक्टर (टेलीविजन) ड्रामा- जेरेमी स्ट्रांग ( सक्सेशन)

  • बेस्ट एक्टर कॉमेडी-म्यूजिकल (टेलीविजन)- जेसन सुदिस्की (टेड लासो)

  • बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल (टेलीविजन)- ओ योंग सु (स्क्विड गेम)

  • बेस्ट पिक्चर एनीमेशन- एनकांटो

  • बेस्ट टेलीविजन सीरीज- सक्सेशन

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com