गुनीत मोंगा ने किया अनुराग कश्यप का सपोर्ट, ट्वीट कर कही यह बात

अनुराग कश्यप पर पायल घोष के यौन शोषण के आरोपों के बाद कई एक्ट्रेसेस उनके समर्थन में सामने आ रही हैं। अब गुनीत मोंगा भी अनुराग के सपोर्ट में आ गईं हैं।
गुनीत मोंगा ने किया अनुराग कश्यप का सपोर्ट
गुनीत मोंगा ने किया अनुराग कश्यप का सपोर्टSocial Media
Submitted By:
Sudha Choubey

बॉलीवुड के जाने-माने फिल्ममेकर और प्रोड्यूसर अनुराग कश्यप पर एक्ट्रेस पायल घोष के यौन शोषण के आरोपों के बाद इंडस्ट्री की कई एक्ट्रेसेस उनके समर्थन में सामने आ रही हैं। अब तक तापसी पन्नू, सुरवीन चावला, अंजना सुखानी और अनुराग की पूर्व पत्नी आरती बजाज उनके समर्थन में आई। अब मशहूर प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा ने भी अनुराग कश्यप के सपोर्ट में आ गईं हैं। हालांकि सोशल मीडिया पर सभी लोग अनुराग को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं। हाल ही में बॉलीवुड की मशहूर प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा ने सोशल मीडिया के जरिए अनुराग कश्यप का सपोर्ट किया है।

गुनीत मोंगा ने किया ट्वीट:

गुनीत मोंगा ने अपने सोशल मीडिया साइट ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा है, "मैंने अनुराग कश्यप फिल्म प्रोडक्शन लिमिटेड को पांच सालों तक चलाया। हमारे बीच कुछ चीजों को लेकर मतभेद रहे लेकिन मनभेद नहीं रहा। मैंने हमेशा उनकी इज्जत की, क्योंकि वे आसपास लोगों का सशक्तिकरण करने के लिए जाने जाते रहे। वो कभी भी सच बोलने से नहीं कतराए। उनके पास एक दुर्लभ टैलेंट है, जिसके सहारे वे आपको अपने आप में विश्वास दिलाने में कामयाब रहते हैं। आज के दौर में हम महिलाओं की बराबरी के बारे में बात करते हैं, लेकिन ये सच है कि, हमें अनुराग जैसे इंसानों की बेहद जरूरत है जो महिलाओं को मौका देते हैं।"

उन्होंने अपने पोस्ट में आगे लिखा, "मैं जब 24 साल की थी तो उन्होंने मुझे अपनी कंपनी का सीईओ बना दिया था। मैं मीटू मूवमेंट को पूरी तरह से सपोर्ट करती हूं, लेकिन इन आरोपों की टाइमिंग से संदेह होता है, वो भी तब जब अनुराग कश्यप एक स्टैंड लेने की कोशिश कर रहे हैं। मैं उम्मीद करती हूं कि, सच सामने आएगा। अनुराग तुम्हें कितनों ने दबाने की कोशिश की लेकिन हर बार तुम सच बोलना ही चुनते हो।"

सुरवीन चावला ने भी किया सपोर्ट:

गुनीत मोंगा से पहले सेक्रेड गेम्स स्टार सुरवीन चावला ने भी अपने ट्वीट्स के सहारे अनुराग को सपोर्ट किया था। सुरवीन ने अपने ट्वीट में लिखा था, "उन्हें बोलने दो। उन्हें घिसटने दो, मेरे दोस्त तुम हमेशा अपना सिर फक्र से ऊंचा उठाकर चलते रहो, ये फेमिनिज्म के झूठे ध्वजवाहक हैं। मौकापरस्त हैं। वे तुम जैसे लोगों की इज्जत करना नहीं जानते हैं, क्योंकि उनके पास इतनी नॉलेज ही नहीं है कि, वे तुम्हें असल मायनों में पहचान सकें और तुम्हें लेकर वो जो भी दावे करते हैं, वे एकदम बकवास और बेबुनियाद हैं।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co