घनी कूल छोरी को मिल रहे रिस्पॉन्स से खुश हूं : भूमि त्रिवेदी

वर्सेटाइल सिंगर भूमि त्रिवेदी के सॉन्ग घनी कूल छोरी ने इन दिनों धूम मचा दी है। यह सॉन्ग तापसी पन्नू की फिल्म रश्मि रॉकेट का है जो कि इन दिनों सबकी जुबान पर चढ़ा हुआ है।
घनी कूल छोरी को मिल रहे रिस्पॉन्स से खुश हूं : भूमि त्रिवेदी
घनी कूल छोरी को मिल रहे रिस्पॉन्स से खुश हूं : भूमि त्रिवेदीSocial Media

राज एक्सप्रेस। वर्सेटाइल सिंगर भूमि त्रिवेदी के सॉन्ग घनी कूल छोरी ने इन दिनों धूम मचा दी है। यह सॉन्ग तापसी पन्नू की फिल्म रश्मि रॉकेट का है जो कि इन दिनों सबकी जुबान पर चढ़ा हुआ है। पिछले दिनों इस सॉन्ग को अपनी मधुर आवाज देने वाली भूमि त्रिवेदी मीडिया से रूबरू हुई।

इस मीडिया इंटरेक्शन में भूमि त्रिवेदी ने सॉन्ग के बारे में बात करते हुए कहा, "मैं सॉन्ग को मिल रहे रिस्पॉन्स से काफी खुश हूं। इस सॉन्ग को अमित त्रिवेदी सर ने दिल से बनाया है। वो इस सॉन्ग को बनाने वाले जादूगर हैं। अमित सर ने मुझे गाने की बारीकियों को समझने के लिए फिल्म में तापसी पन्नू के किरदार के बारे में बताया और मुझे किरदार की गहराई को समझाया। कौसर मुनीर के लिरिक्स ने गाने को चार चांद लगा दिए हैं और आज यह सॉन्ग सब की जुबान पर है।"

सॉन्ग के ऑफर के बारे में बात करते हुए भूमि त्रिवेदी ने कहा," मैं अमित सर के साथ हमेशा से काम करना चाहती थी लेकिन अमित त्रिवेदी जैसे संगीतकार के लिए मुझे एक गाना गाने में कई साल लग गए। मुझे लगता है कि वह मेरी आवाज के लिए सही गाने का इंतजार कर रहे थे। मुझे खुशी है कि उन्होंने मुझ पर एक गायक के रूप में विश्वास किया और मुझे यह खूबसूरत ट्रैक गाने का मौका दिया।

सॉन्ग रिकॉर्डिंग के वक्त को याद करते हुए भूमि त्रिवेदी में कहा," मुझे अमित सर के ऑफिस पहुंचने में कई साल लग गए। उन्होंने मुझे चरित्र, गीत की बारीकियों को समझाया लेकिन मुझे फ्रीडम के साथ भी गाने को कहा। उन्होंने मुझे कहा कि तुम इस सॉन्ग को अपनी स्टाइल में गाओ। कुल मिलाकर मुझे उनके और उनकी पूरी टीम के साथ काम करके बहुत मजा आया और यह अनुभव मेरे लिए मजेदार रहा।

बता दें कि भूमि त्रिवेदी प्रियंका चोपड़ा का सॉन्ग "राम चाहे लीला", अथिया शेट्टी का सॉन्ग "डांस के लीजेंड", फिल्म रईस का सॉन्ग "उड़ी उड़ी जाए" और कैटरीना कैफ के सॉन्ग हुस्न परचम," जैसे हिट गानों को अपनी आवाज दे चुकी हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com