भारती सिंह के पति हर्ष ने ड्रग्स केस को लेकर चल रही जांच पर कसा तंज

टीवी की जानी-मानी कॉमेडियन भारती सिंह के पति हर्ष लिंबाचिया ने ड्रग्स केस को लेकर चल रही जांच पर तंज कसा है। भारती और हर्ष ड्रग्स केस में गिरफ्तार हुए थे।
भारती सिंह के पति हर्ष ने ड्रग्स केस को लेकर चल रही जांच पर कसा तंज
भारती सिंह के पति हर्ष ने ड्रग्स केस को लेकर चल रही जांच पर कसा तंजSyed Dabeer Hussain - RE

टीवी की जानी-मानी कॉमेडियन भारती सिंह के पति हर्ष लिंबाचिया ने ड्रग्स केस को लेकर चल रही जांच पर तंज कसा है। हर्ष ने कहा कि, इन दिनों लोग सुबह-सुबह मुझसे मिलने आ जाते हैं। बता दें कि, भारती सिंह और हर्ष ड्रग्स केस में गिरफ्तार हुए थे। हालांकि बाद में दोनों को जमानत मिल गई थी। बॉलीवुड ड्रग्स जांच केस में एनसीबी (NCB) ने इनके घर से गांजा बरामद किया था।

हर्ष लिम्बाचिया शनिवार को 'बिग बॉस 14' के वीकेंड का वार एपिसोड में नजर आए। वहां पर उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा,''सुबह-सुबह मैं आ गया क्योंकि आजकल मेरे घर पर भी लोग सुबह-सुबह आ जाते हैं और बहुत कुछ करके चले जाते हैं।'' हर्ष की ये बात सुनकर वहां मौजूद सारे घरवाले हंसने लगते हैं।

बता दें कि, जेल से बाहर आने के बाद ये पहली बार था जब हर्ष टेलीविजन पर किसी शो में नजर आए हों। हालांकि इससे इतर वो सोशल मीडया पर काफी एक्टिव रहते हैं और ट्रोलर्स को भी समय-समय पर जवाब देते रहते हैं। हाल ही में हर्ष ने भारती के साथ अपनी एक फोटो शेयर की थी, जिस पर एक यूजर ने कमेंट किया कि भारती को बायकॉट करना चाहिए। इसपर जवाब देते हुए हर्ष ने लिखा "सो जाओ अंकल।"

आपको बता दें कि, भारती और उनके पति हर्ष को एनसीबी ने 21 नवंबर को गिरफ्तार किया था। रिपोर्ट्स के अनुसार, छापे में उनके घर से एनसीबी ने 86.50 ग्राम गांजा बरामद किया था। दोनों को मजिस्ट्रेट कोर्ट से 15000 हज़ार रुपये के मुचलके पर जमानत मिल गयी थी।

भारती के घर से गांजा की जो मात्रा बरामद की गई है, वो स्मॉल क्वांटिटी श्रेणी में आता है, जिसकी ऊपरी सीमा 1000 ग्राम है। नारकोटिक्स, ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट के अनुसार, ऐसे मामले में अधिकतम सजा एक साल की जेल और/या दस हजार रुपये ज़ुर्माना हो सकता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com