सपना चौधरी ने शेयर की बेटे की पहली तस्वीर, गोद में थामे आईं नजर
हरियाणवी डांसर सपना चौधरी अक्सर अपने डांस वीडियो के चलते खबरों में बनी रहती हैं, लेकिन पिछले कुछ दिनों से वो अपनी मैरिड लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। सपना ने इसी साल जनवरी में हरियाणवी सिंगर, राइटर और मॉडल वीर साहू संग कोर्ट मैरिज कर ली थी, लेकिन सपना ने शादी को प्राइवेट रखा। शादी की खबरें तब सामने आई जब उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया। अब सोशल मीडिया पर सपना चौधरी ने फैन्स को सरप्राइज देते हुए बेबी ब्वॉय की पहली फोटो शेयर की है। इस फोटो में सपना चौधरी बेटे को गोद में लेकर प्यार करती नजर आ रही हैं।
सपना चौधरी ने शेयर की पोस्ट:
सामने आई इस फोटो में सपना चौधरी बेटे को गोद में लेकर प्यार करती नजर आ रही हैं। उन्होंने पर्पल स्वेटर पहना हुआ है और सिर पर ब्लैक कैप लगाई हुई है। वहीं, बेटे ने व्हाइट और रेड लाइन टी-शर्ट पहनी हुई है।
फोटो शेयर करते हुए सपना चौधरी ने एक कविता की दो लाइन्स लिखी हैं। सपना चौधरी ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है, "हजारों साल नर्गिस अपनी बेनूरी पे रोती है, बड़ी मुश्किल से होता हैचमन में दीदावर पैदा...।" हालांकि, फोटो में सपना चौधरी ने बेबी ब्वॉय का चेहरा नहीं दिखाया है।
सपना चौधरी की इस तस्वीर को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। फोटो में सपना का बेटा उनके कंधे से लिपटकर सोया हुआ है और सपना ने भी बहुत प्यार से उसे अपने ऊपर सुला रखा है। हालांकि इस तस्वीर में उनके बेटे का चेहरा नहीं दिख रहा है। सपना की इस तस्वीर पर उनके फैंस जमकर कमेंट्स कर उनके ऊपर प्यार बरसा रहे हैं।
हाल ही में कुछ दिनों पहले करवा चौथ के खास मौके पर सपना चौधरी ने अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वह पति संग नजर आई थीं। मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र पहने, लाल जोड़े में सपना चौधरी बेहद खूबसूरत दिखीं थीं। बता दें कि, सपना चौधरी की मां नीलम ने सपना की शादी की जानकारी शेयर की थी। उन्होंने बताया था कि, इसी साल जनवरी में सपना चौधरी और वीर साहू ने कोर्ट मैरिज की। वीर के फूफा का निधन हो जाने की वजह से शादी का कोई कार्यक्रम नहीं किया गया। खबरों की मानें, तो दोनों पिछले चार सालों से एकदूसरे को डेट कर रहे थे।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।