हिंदी भाषा विवाद: किच्चा सुदीप के सपोर्ट में आए राम गोपाल वर्मा, ट्वीट कर कही यह बात

अजय देवगन (Ajay Devgn) और किच्चा सुदीप (Kichcha Sudeep) के बीच हिंदी को भारत की राष्ट्रीय भाषा होने को लेकर जुबानी जंग देखने को मिली। अब इस मामले में राम गोपाल वर्मा की एंट्री हो गई है।
हिंदी भाषा विवाद: किच्चा सुदीप के सपोर्ट में आए राम गोपाल वर्मा
हिंदी भाषा विवाद: किच्चा सुदीप के सपोर्ट में आए राम गोपाल वर्माSudha Choubey - RE

राज एक्सप्रेस। बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgn) और साउथ अभिनेता किच्चा सुदीप (Kichcha Sudeep) इन दिनों अपने सोशल मीडिया पोस्ट्स को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में दोनों ने हिंदी को भारत की राष्ट्रीय भाषा होने पर अपनी राय व्यक्त की। जिसके बाद दोनों के बीच जुबानी जंग देखने को मिली। हालांकि बाद में दोनों ने गलतफहमी को दूर कर लिया। अब इस मामले में जाने-माने डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा की एंट्री हो गई है।

गोपाल वर्मा ने ट्वीट कर कही यह बात:

राम गोपाल वर्मा ने दोनों स्टार्स के बीच की जंग में साउथ एक्टर किच्चा सुदीप का सपोर्ट किया है। राम गोपाल वर्मा ने किच्चा सुदीप के एक ट्वीट करते हुए लिखा है, "यह झुठलाई ना जाने वाली सच्चाई है, किच्चा सुदीप सर, कि नॉर्थ के स्टार्स साउथ के स्टार्स से असुरक्षित और ईर्ष्या महसूस करते हैं, क्योंकि एक कन्नड़ डबिंग फिल्म KGF2 ने 50 करोड़ रुपये की ओपनिंग दी थी और हम सभी हिंदी फिल्मों की ओपनिंग देखने वाले हैं।"

वहीं गोपाल वर्मा ने किच्चा सुदीप के एक ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा है, तुम्हारे इस सवाल से बेहतर इस पॉइंट को नहीं समझाया जा सकता। क्या होता अगर आप अजय देवगन के हिंदी ट्वीट का जवाब कन्नड़ में देते, आपकी तारीफ बनती है। मुझे उम्मीद है हर किसी को समझ आ गया होगा कि, कोई नॉर्थ साउथ नहीं है और भारत एक है।" इसके अलावा राम गोपाल वर्मा ने एक के बाद एक करके कई ट्विट किए हैं।

ये है पूरा मामला:

दरअसल, इस विवाद की शुरुआत तब हुई थी, जब किच्चा सुदीप ने अपने बयान में कहा था, "पैन इंडिया फिल्में कन्नड़ में बन रही हैं। इस बयान में मैं छोटा सा सुधार करना चाहता हूं। हिंदी अब राष्ट्रीय भाषा नहीं रह गई है। आज बॉलीवुड में पैन इंडिया फिल्में की जा रही हैं। वह तेलुगु और तमिल फिल्मों का रीमेक बना रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी स्ट्रगल कर रहे हैं। आज हम वे फिल्में बना रहे हैं जो दुनियाभर में देखी जा रही हैं।"

अजय देवगन ने किया ट्वीट:

किच्चा सुदीप की बात पर रिएक्ट करते हुए अजय देवगन ने ट्वीट करते हुए लिखा था, "सुदीप किच्चा मेरे भाई... आपके अनुसार अगर हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा नहीं है तो आप अपनी मातृभाषा की फिल्मों को हिंदी में डब करके क्यूं रिलीज़ करते हैं? हिंदी हमारी मातृभाषा और राष्ट्रीय भाषा थी, है और हमेशा रहेगी। जन गण मन।"

किच्चा सुदीप ने दी सफाई:

वहीं अजय देवगन के इस ट्वीट का जवाब देते हुए किच्चा सुदीप ने लिखा, "हेलो अजय देवगन सर...जिस प्रसंग में मैंने वो बात कही थी, शायद आप तक बिलकुल अलग तरह से पहुंची है। जब आपसे पर्सनली मिलूंगा तब बताऊंगा कि वो स्टेटमेंट क्यों दिया था। यह हर्ट करने, उकसाने या कोई बहस शुरू करने के लिए नहीं था। मैं ऐसा क्यों करूंगा सर?"

उन्होंने आगे लिखा, "मैं देश की हर भाषा से प्यार और उसका सम्मान करता हूं। मैं चाहता हूं कि यह टॉपिक यहीं खत्म हो जाए...क्योंकि वह लाइन मैंने एकदम अलग कॉन्टेक्स्ट में कही थी। आपको हमेशा बहुत प्यार और शुभकामनाएं, उम्मीद करता हूं जल्द मिलेंगे।"

किच्चा सुदीप ने अपने अन्य ट्वीट में लिखा, "अजय देवगन सर आपने जो टेक्स्ट हिंदी में भेजा वो मैं समझ गया। ऐसा सिर्फ इसलिए क्योंकि हम सबने हिंदी का सम्मान किया, प्यार दिया और इसे सीखा। बुरा मत मानिएगा सर लेकिन सोच रहा हूं कि क्या होता अगर मैंने कन्नड़ में जवाब दिया होता। क्या हम भी भारत के नहीं हैं सर?"

अजय देवगन ने कही यह बात:

वहीं अजय देवगन ने अपने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए कहा कि, "हाय सुदीप किच्चा, तुम दोस्त हो। गलतफहमी दूर करने के लिए शुक्रिया। मैंने फिल्म इंडस्ट्री को हमेशा एक समझा। हम सबकी भाषा का सम्मान करते हैं और सबसे उम्मीद करते हैं कि, हमारी भाषा का सम्मान करें। शायद समझने में कुछ रह गया।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com