उज्जैन पहुंचे रणबीर और आलिया का हिंदू संगठन ने किया विरोध
उज्जैन पहुंचे रणबीर और आलिया का हिंदू संगठन ने किया विरोधSocial Media

उज्जैन पहुंचे रणबीर-आलिया के विरोध में उतरे हिंदू संगठन, नहीं कर पाए महाकाल के दर्शन

रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) मंगलवार शाम को मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित महाकाल मंदिर में दर्शन करने पहुंचे थे। मगर हिंदू संगठनों ने इन दोनों का काफी विरोध किया।

राज एक्सप्रेस। बॉलीवुड के पॉपुलर कपल रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'ब्रहास्त्र' (Brahmastra) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। फैंस इस फिल्म का काफी समय से इंतजार कर रहें हैं। यह फिल्म इसी महीने 9 सितंबर को रिलीज होने वाली है। फिल्म के रिलीज से पहले रणबीर कपूर और आलिया भट्ट मंगलवार शाम को मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित महाकाल मंदिर के दर्शन करने पहुंचे थे। मगर हिंदू संगठनों ने इन दोनों का काफी विरोध किया।

बता दें कि, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट मंगलवार शाम को महाकाल मंदिर के दर्शन करने उज्जैन पहुंचे थे, लेकिन उन्हें बिना दर्शन किए ही मंदिर से वापस लौटना पड़ा। सिर्फ फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी गर्भगृह में जाकर बाबा महाकाल के दर्शन कर पाए। रणबीर और आलिया को सुरक्षा के चलते इंदौर लौटना पड़ा।

यह है पूरा मामला:

दरअसल, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और आयान मुखर्जी के आने से पहले ही बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने महाकाल मंदिर के मुख्य और VVIP शंख द्वार पर जोरदार हंगामा कर दिया था, जिसके बाद रणबीर-आलिया और अयान मुखर्जी तीनों को उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह के घर पहुंचना पड़ा।

जानकारी के अनुसार, जैसे ही हिंदू संगठनों को रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के महाकाल मंदिर में आने की भनक लगी तो अलर्ट हो गए। शाम 4 बजे से मंदिर के बाहर एक्टर्स के पहुंचने के समय से पहले वीआईपी प्रवेश द्वार के आसपास विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता एकत्रित हो गए। VIP गेट के सामने हिन्दू संगठन के कार्यकर्ता मंदिर के काले झंडे दिखाकर विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी करने लगे। इस दौरान 'ब्रहास्त्र' की प्रोडक्शन टीम और फिल्म डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने किसी तरह मंदिर के अंदर पहुंचकर महाकाल के दर्शन कर पूजा किया। मगर आलिया और रणबीर को भारी प्रदर्शन के कारण महाकाल के बिना दर्शन किए ही वापस लौटना पड़ा।

अयान मुखर्जी ने कही यह बात:

दर्शन के बाद बाहर आए अयान मुखर्जी ने मीडिया से बात भी की। अयान मुखर्जी ने इस दौरान बताया कि, "फिल्म के रिलीज होने से पहले उनकी बाबा महाकाल के दर्शन करने की काफी इच्छा थी और वह आज दर्शन करके काफी प्रसन्न हैं। फिल्म की सक्सेस के लिए उन्होंने भगवान से मनोकामना की है। साथ ही उन्होंने बताया कि, हमारे साथ रणबीर कपूर के ट्रेनर धीपेश भट्ट जिन्हें शिवोहम के नाम से जाना जाता है, वह भी है और टीम के सदस्य हैं। दर्शन बहुत अच्छे से हुए हैं।"

इस वजह से किया जा रहा है विरोध:

बताया जा रहा है कि, हिंदू संगठनों और बजरंग दल द्वारा ये सारा विरोध रणबीर कपूर के एक पुराने बयान को लेकर किया जा रहा है। इस बयान में रणबीर कपूर ने कहा था कि, उन्हें बीफ पसंद है और वो बीफ लवर हैं। अब उनके इसी पुराने बयान को लेकर उनका विरोध किया जा रहा है।

बजरंग दल कार्यकर्ताओं का कहना था कि, रणबीर कपूर खुद बता चुके हैं कि, वे बीफ खाते हैं। ऐसे में बीफ खाने वालों को मंदिर में कैसे प्रवेश दिया जा रहा है, प्रशासन को जवाब देना होगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com