ऋतिक रोशन ने बॉलीवुड के 100 डांसर्स के लिए बढ़ाया मदद का हाथ

Hrithik Roshan : देशभर में कोरोना वायरस के कहर को झेल रहे हैं। एक्टर ऋतिक रोशन उन लोगों की मदद करने के लिए आगे रहे हैं, जिन्हें इसकी सख्त जरूरत है।
Hrithik Roshan
Hrithik RoshanSocial Media

Hrithik Roshan : देशभर में कोरोना वायरस के कहर को झेल रहे हैं। कोरोना वारयस के कारण दुनिया रुक गई है। कोरोना के कारण लगे लॉक डाउन की वजह से लोगों को आर्थिक स्थिति खराब हो गयी है और वो मदद के लिए गुहार लगा रहे हैं। ऐसे कठिन समय में एक्टर ऋतिक रोशन उन लोगों की मदद करने के लिए आगे रहे हैं, जिन्हें इसकी सख्त जरूरत है। बीते दिनों एक कोरियोग्राफर बॉस्को मार्टिस ने अभिनेता ऋतिक रोशन से बॉलीवुड फिल्मों में नजर आने वाले बैकग्राउंड डांसर्स के लिए मदद की अपील की थी। इस अपील पर ऋतिक ने तुरंत एक्शन लिया है और 100 बैकग्राउंड डांसर्स की मदद की है।

ऋतिक ने की 100 बैकग्राउंड डांसर्स की मदद :

अभिनेता ऋतिक रोशन ने मामले की गंभीरता से लेते हुए 100 बैकग्राउंड डांसर्स को आर्थिक मदद पहुंचाई है। उन्होंने सीधे इन डांसर्स के बैंक एकाउंट में पैसे भेज दिए हैं। बॉलीवुड डांसर्स के जाने-माने को-ऑर्डिनेटर राज सुरानी ने इस बात को कंफर्म किया है। उन्होंने बताया है कि, आर्थिक तंगी के चलते कई डांसर्स अपने गांव जाने को मजबूर हो गए हैं लेकिन कई अपने घरों का किराया तक देने में असमर्थ हैं। एक डांसर का परिवार कोरोना संक्रमित पाया गया है। वहीं ऋतिक रोशन की मदद उन्हें बहुत जरूरत के वक्त पर मिली है।

राज सुरानी ने कही यह बात :

डांसर कॉर्डिनेटर राज सुरानी ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है कि, "ऋतिक रोशन ने इस कठिन समय में 100 डांसर्स की सहायता की है। उनमें से कई अपने गांव लौट चुके हैं, जबकि कुछ को किराए के पैसे देने में मुश्किल हो रही है और एक डांसर का परिवार कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है। ऐसे में इन सभी के लिए ऋतिक रोशन की मदद बहुत ही महत्वपूर्ण समय पर आई है। बैकग्राउंड डांसर्स बेहद खुश थे जब उन्हें मैसेज मिला, जिसमें लिखा गया था कि ऋतिक रोशन द्वारा उनके बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर किए गए हैं। कोविड संकट के दौरान उनके समर्थन के लिए सभी डांसर्स उनके बेहद आभारी हैं।"

डांसर्स ने किया ऋतिक रोशन का धन्यवाद :

आपको बता दें कि, इन डांसर्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर इस समर्थन के लिए सुपरस्टार को धन्यवाद कहा है। जब से कोरोना महामारी ने तबाही मचाना शुरू की है, ऋतिक दान कर रहे हैं। चाहे वह बीएमसी कार्यकर्ताओं और कार्यवाहकों के लिए N95 और FFP3 मास्क दान करना हो या गैर-लाभकारी संगठन 'अक्षय पात्र' के साथ हाथ मिलाना हो, जरूरतमंदों को खाना प्रदान करना और असमर्थ लोगों के लिए 1.2 लाख भोजन की सुविधा के मुहैया करवाना हो, उन्होंने हर संभव तरीके से लगातार मदद की है।

की इन लोगों की मदद :

इससे पहले कोरोना संकट के बीच ऋतिक रोशन 'अक्षय पात्र' के साथ मिलकर लोगों को भोजन मुहैया करवा चुके हैं। इसके अलावा बीएमसी कार्यकर्ताओं पीपीई किट और मास्क भी दे चुके हैं। मुश्किल हालात में पैपराजी (बॉलीवुड फोटोग्राफर्स) की भी ऋतिक मदद कर चुके हैं। ऋतिक के अलावा सोनू सूद और अक्षय कुमार जैसे एक्टर्स भी लगातार लोगों की मदद कर रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com