हुमा कुरैशी ने‌ "डीपी रिटेल" के पहले भव्य स्टोर‌ का उद्घाटन किया

मुंबई जैसे तमाम महानगरों में उपभोक्तावाद के बढ़ते चलन को देखते हुए डार्विन प्लेटफॉर्म ग्रुप‌ ऑफ़ कंपनीज (DPGC) की‌‌ सहायक कंपनी डीपी रिटेल ने‌ आधिकारिक तौर पर रिटेल क्षेत्र में उतरने का ऐलान किया।
हुमा कुरैशी  ने‌ "डीपी  रिटेल" के पहले भव्य स्टोर‌ का उद्घाटन किया
हुमा कुरैशी ने‌ "डीपी रिटेल" के पहले भव्य स्टोर‌ का उद्घाटन कियाPankaj Pandey

राज एक्सप्रेस। मुंबई जैसे तमाम महानगरों में उपभोक्तावाद के बढ़ते चलन को देखते हुए डार्विन प्लेटफॉर्म ग्रुप‌ ऑफ़ कंपनीज (DPGC) की‌‌ सहायक कंपनी डीपी रिटेल ने‌ आधिकारिक तौर पर रिटेल क्षेत्र में उतरने का ऐलान किया। इसी के साथ डीपी रीटेल ने‌ मुंबई के डी.एन नगर, अंधेरी (पश्चिम स्थित) स्थित एक भव्य स्टोर का उद्घाटन भी किया। उल्लेखनीय है कि डीपी रीटेल के इस भव्य स्टोर का उद्घाटन बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री हुमा कुरैशी ने किया। जल्द ही भांडुप, गोरेगांव, जोगेश्वरी, सायन और वर्ली इलाकों में भी स्टोर खोले जाएंगे।

डीपी रिटेल का अंधेरी स्थित पहला स्टोर 25,000 वर्ग फुट में पसरा है। यहां पर राष्ट्रीय, क्षेत्रीय स्थानीय स्तर के और निजी लेबल के गुणवत्तापूर्ण ब्रांड किफायती दामों व प्रमोशन स्कीमों के साथ उपलब्ध होंगे। उल्लेखनीय ‌है कि डीपी रिटेल का लक्ष्य अगले कुछ सालों में 50 लाख वर्गफ़ुट क्षेत्र को अधिग्रहित कर देशभर में अपनी विशेष मौजूदगी दर्ज कराना है।

उद्घाटन समारोह के बाद में मीडिया से बात करते हुए डीपीजीसी के ग्रुप सीईओ राजा रॉय चौधरी ने कहा, "रिटेल के‌ क्षेत्र में विश्व में भारत का स्थान पांचवां है। डीपी रीटेल के जरिए हम देशभर में उपभोक्ताओं की बढ़ती मांग को पूरा करने में सक्षम साबित होंगे। आज डीपी रिटेल का पूरी तरह से स्व-अधिकार वाला पहला एक्सक्लूसिव मेगा-स्टोर का उद्घाटन किया गया जो 2500 वर्ग फुट में फैला हुआ है। शहर में खोले जाने वाले अन्य 5-6 स्टोर्स का वर्गफल 500-600 वर्ग फुट होगा। उल्लेखनीय है कि अगले कुछ सालों में हमारा लक्ष्य देशभर में 50 लाख वर्ग फुट जगह को अधिग्रहित कर अपनी मौजूदगी दर्ज कराना है। हाल ही में हमने लोगों को रोजगार मुहैया कराने के लिए एक भव्य रोजगार योजना की शुरुआत की है। हमारा लक्ष्य अगले 2-3 सालों में 1.25 लोगों को रोजगार मुहैया कराना है। हमारी महत्वाकांक्षी योजना है कि हम देश भर में कुल 40 लाख लोगों को रोजगार उपलब्ध कराएं और इसमें DP रीटेल की हिस्सेदारी सबसे बड़ी होगी।"

डीपी रिटेल स्टोर का उद्घाटन करते हुए बेहद खुश नजर आ रहीं अभिनेत्री हुमा कुरैशी ने कहा, "मुंबई में डीपीजीसी के पहले मेगा स्टोर का उद्घाटन करना मेरे लिए बेहद सम्मान की बात है। यकीनन इस स्टोर में ग्राहकों को खरीदारी का अनूठा अनुभव हासिल होगा। मुझे पूरा विश्वास है कि डीपी रिटेल अपने सुदृढ़ नेटवर्क के माध्यम से सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों से गुणवत्तापूर्ण संसाधन हासिल कर ग्राहकों को बढ़िया किस्म की सेवाएं प्रदान करेगा। इतना ही नही, कंपनी का बिजनेस मॉडल 'मेक इन इंडिया' और 'वोकल फॉर लोकल' अभियानों के आधार पर तैयार किया गया है।"

कंपनी‌ के ग्रुप सीईओ ने इस पर अपने विचारों को व्यक्त करते हुए कहा, "हमारी यह नीति 'वोकल फॉर लोकल' और 'आत्मनिर्भर भारत' को बढ़ावा देने‌ में अहम भूमिका निभाएगी। हम हर महीने में एक मिलियन (10 लाख) उत्पादन, प्रोसेसिंग और पैकेजिंग क्षमता वाले मैन्युफैक्चरिंग यूनिट की स्थापना करेंगे जिससे DP की सप्लाई चेन सुदृढ़ साबित हो। कंपनी का इतिहास रहा है कि वो शुरुआती दौर में भारी छूट देकर उपभोक्ताओं का दिल‌ जीत लेती है और इस बार भी कंपनी कुछ इसी तरह की नीति अपनाएगी जो उसके पक्ष में काम करेगी।"

उल्लेखनीय है कि अब मुंबई में रहनेवाला कोई भी शख़्स देश के किसी भी हिस्से से ताल्लुक रखनेवाले पारंपारिक भोजन‌ का लुत्फ उठा सकता है इन स्टोर्स में सभी ब्रांड के ड्राय फ़्रूट, स्वास्थ्य व खाने संबंधी उत्पाद और अन्य स्थानीय उत्पाद भी उपलब्ध होंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com