अब मैं मैच्योर हो गई हूं : ईशा गुप्ता
अब मैं मैच्योर हो गई हूं : ईशा गुप्ताRaj Express

अब मैं मैच्योर हो गई हूं : ईशा गुप्ता

हॉट एंड सिजलिंग एक्ट्रेस ईशा गुप्ता इन दिनों प्रकाश झा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 3 में नजर आ रही हैं। हमारी मुलाकात ईशा गुप्ता से हुई और हमने उनसे आश्रम 3 और उनके करियर को लेकर काफी बातचीत की।

राज एक्सप्रेस। हॉट एंड सिजलिंग एक्ट्रेस ईशा गुप्ता इन दिनों प्रकाश झा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 3 में नजर आ रही हैं। उनके किरदार को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। पिछले दिनों हमारी मुलाकात ईशा गुप्ता से हुई और हमने उनसे आश्रम 3 और उनके करियर को लेकर काफी बातचीत की। पेश हैं हमारी बातचीत के प्रमुख अंश।

Q

वेब सीरीज आश्रम 3 का हिस्सा आप कैसे बनी ?

A

सीरीज में मेरा जो किरदार है, उसकी कास्टिंग पहले ही हो चुकी थी। प्रकाश सर के दिमाग में कोई और था लेकिन मुझे जब कास्टिंग डायरेक्टर श्रुति महाजन ने बताया कि प्रकाश झा आश्रम 3 बना रहे हैं तो मैंने खुद प्रकाश सर को फोन किया और कहा कि मैं आश्रम 3 करना चाहती हूं। सर ने मुझे कहा कि रोल बहुत छोटा है लेकिन मैंने सर को कहा की रोल कितना भी छोटा हो लेकिन मैं करुंगी क्योंकि मैंने आश्रम सीरीज देखी थी और मुझे सीरीज बहुत पसंद भी आई थी। उसके बाद प्रकाश सर ने मुझे ध्यान में रखकर मेरे रोल को चेंज किया और किरदार को ग्रे बना दिया।

Q

आपको क्या लगता है कि आपकी वजह से आश्रम सीरीज के व्यूअर्स बढ़ गए हैं?

A

जी, मुझे भी लगता है क्योंकि एमएक्स प्लेयर वाले भी मुझे बोल रहे थे कि सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर और कई सारे मीडिया इंटरेक्शन में लोग मेरे बारे में और मेरे किरदार के बारे में पूछ रहे हैं। सीरीज में मैं क्या कर रही हूं, यह जानने को लेकर भी लोगों में उत्सुकता है।

Q

आश्रम 3 के बाद क्या आप प्रकाश झा के साथ कोई और फिल्म कर रही हैं ?

A

मुझे तो पूरी उम्मीद है कि मैं प्रकाश सर के साथ आगे जरूर कोई प्रोजेक्ट करूंगी। मुझे तो प्रकाश सर ने एक फिल्म का ऑफर भी दिया था, लेकिन उस फिल्म को प्रकाश सर डायरेक्ट नहीं कर रहे थे, बस प्रोड्यूस कर रहे थे लेकिन मैं वो फिल्म नहीं कर पा रही हूं क्योंकि प्रकाश सर को जो डेट चाहिए थी वो डेट मैंने अपनी अगली साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म को दे दी है, जिसकी शूटिंग मैं अगले महीने के अंत से शुरू करूंगी।

Q

फिल्म वनडे में आपके किरदार को काफी पसंद किया गया था, क्या कुछ उस तरह का रोल आप भविष्य में कर रही हैं?

A

फिल्म वनडे में मेरे किरदार को बहुत पसंद किया गया था। मुझे भी उम्मीद नहीं थी लेकिन मुझे इतने सारे लोग बोल रहे थे आपने बहुत अच्छी एक्टिंग की है। मैं अशोक सर के साथ जल्द ही उनके अगले प्रोजेक्ट में नजर आऊंगी। अभी पिछले हफ्ते ही सर से मेरी मुलाकात हुई थी और हम कुछ जरूर साथ में करेंगे। हां, फिल्म में वनडे जैसा मेरा किरदार नहीं होगा लेकिन जो भी होगा काफी इंटरेस्टिंग होगा।

Q

आपने इंडस्ट्री में दस साल पूरे कर लिए हैं, अपनी जर्नी को किस तरह देखती हैं ?

A

खुद को खुशकिस्मत मानती हूं और भगवान को धन्यवाद देती हूं कि उन्होंने इतना कुछ दिया है। मुझे आज भी याद है कि साल 2012 में मैंने शुरुआत की थी और मैं बांद्रा में रहती थी। उस वक्त रिक्शे से आया-जाया करती थी लेकिन आज गाड़ी है। उस वक्त अकेली थी लेकिन आज मेरे साथ मेरी पूरी टीम रहती है। इस बीच कोरोना आया उसने भी सिखाया कि लाइफ में कभी भी कुछ भी हो सकता है। लाइफ में पैसा ही सब कुछ नहीं होता है। इसके अलावा इन दस सालों में यह भी समझ आया कि खुद को लोगों से कंपेयर करना बंद करो। पहले लोग मेरे बारे में गलत आर्टिकल लिखते थे तो मुझे गुस्सा आता था, लेकिन अब लगता है कि कम से कम मेरे बारे में लिख तो रहे हैं। अगर मैं उनके लिए इंपोर्टेंट नहीं होती तो शायद मेरे बारे में लिखते भी नहीं। पहले मैं यह भी सोचती थी कि लोग क्या बोलेंगे लेकिन अब मैं उन लोगों के बारे में भी नहीं सोचती। बस इतना कहूंगी कि अब मैं मैच्योर हो गई हूं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com