खुद के अंदर की आवाज सुनकर फिल्में करता हूं - आयुष्मान खुराना

आज हम एक ऐसे एक्टर से बात करने जा रहे हैं, जिनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर काफी धमाल मचा रही है, उन्होंने हमें बताया कि, कैसे खुद के अंदर की आवाज सुनकर वो फिल्मों का चुनाव करते हैं।
Ayushmann Khurrana
Ayushmann KhurranaSocial Media

हाइलाइट्स :

  • आयुष्मान खुराना की सभी फिल्में हो रही हैं हिट

  • खुद के अंदर की आवाज सुनकर फिल्में करता हूं

  • 'बाला' फिल्म को लेकर हुई बातचीत

  • दुबलेपन को लेकर था कॉम्प्लेक्स

  • हेलमेट पहनकर घर में ली थी एंट्री

राज एक्सप्रेस। सुपरस्टार अक्षय कुमार के अलावा अगर इंडस्ट्री में कोई और एक्टर है जिसकी बॉक्स ऑफिस पर फिल्में चल रही हैं तो वो हैं एक्टर 'आयुष्मान खुराना', जिनकी सभी फिल्में हिट हो रही हैं। इन दिनों आयुष्मान खुराना अपनी अगली फिल्म बाला लेकर तैयार हैं जो कि 8 नवंबर 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। हाल ही हमने आयुष्मान खुराना से उनकी फिल्म बाला को लेकर बातचीत की। पेश हैं हमारी बातचीत के प्रमुख अंश (Ayushmann Khurrana Interview)।

फ़िल्म बाला क्या है ?

फ़िल्म बाला बालमुकुंद की कहानी है जिसका किरदार मैं निभा रहा हूं। बालमुकुंद को अपने कम बालों को लेकर काफी कॉम्प्लेक्स है क्योंकि वो इसे खुद की बहुत बड़ी कमी मानता है। खुद के कम बाल होने से वो अपने पिता को भी काफी कोसता है। इसके अलावा फ़िल्म में 'भूमि' मेरे बचपन की दोस्त का किरदार निभा रही है। जिसे डार्क स्किन का कॉम्प्लेक्स है लेकिन वो इसे अपनी कमी नहीं मानती। मेरा किरदार यामी गौतम के किरदार पर फिदा है। फ़िल्म में यामी एक फेयरनेस मॉडल का किरदार निभा रही हैं। इससे ज्यादा मैं आपको फ़िल्म के बारे में नहीं बता सकता।

फ़िल्म में आपको बाल को लेकर कॉम्प्लेक्स है, रियल लाइफ में कभी आपको खुद को लेकर किसी बात का कॉम्प्लेक्स रहा है ?

इस वक्त तो नहीं है लेकिन बचपन में था। बचपन में मैं काफी दुबला-पतला था और मुझे इस बात का काफी कॉम्प्लेक्स था। जब मैं स्पोर्ट्स खेलता था तो, मेरे कोच मुझे बोलते थे कि, तुम ज्यादा मत खेलो क्योंकि मैं उन्हें काफी कमजोर लगता था। फिर जैसे-जैसे मैं बड़ा हुआ मेरा दुबलापन कम होता गया और आज मुझे किसी चीज को लेकर कॉम्प्लेक्स नहीं है।

जब आपने खुद को शूटिंग के दौरान मिरर में गंजा देखा तो आपका फर्स्ट रिएक्शन क्या था ?

सच बोलूं तो यार कुछ अलग सा फील हुआ था और मुझे आसानी से अहसास हो गया कि, जो लोग रियल लाइफ में गंजे होते हैं उन्हें क्यों कॉम्प्लेक्स होने लगता है। मैंने जब खुद को मिरर में देखा तो, मुझे मेरे दादा जी की याद आ गयी क्योंकि मेरा चेहरा मेरे दादाजी जैसा दिख रहा था। मेरे पापा ने मुझे बताया था कि, मेरे दादा जी के फोर्टिज में बाल झड़ने शुरू हो गए थे।

रियल लाइफ में क्या आप कभी गंजे हुए हैं ?

थियेटर करने के दौरान एक प्ले के लिए मैं गंजा हुआ था। हम सभी लगभग 12 लोग गंजे हुए थे क्योंकि हमारे डायरेक्टर साहब की डिमांड थी। मुझे याद है घर पर मुझे इसके लिए बहुत डांट भी पड़ी थी। किसी को पता न चले इसलिए मैंने हेलमेट पहनकर घर में एंट्री ली थी।

इन दिनों आपकी सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर चल रही हैं लेकिन एक वक्त था जब आपकी फिल्में नहीं चल रही थीं, उस वक्त की कोई ऐसी फिल्म है जिसे देखकर अब आपको लगता है कि वो फ़िल्म नहीं करनी चाहिए थी ?

फ़िल्म विक्की डोनर के बाद रिलीज हुई मेरी कई फिल्में नहीं चली थीं, जिसमें बेवकूफियां, नौटंकी साला और हवाईजादा शामिल हैं। मुझे लगता है कि, जब आपकी फिल्में चलती हैं तो आप यह नहीं सोचते कि, यह फ़िल्म क्यों चली, लेकिन अगर फ़िल्म नहीं चलती है तो आप जरूर सोचते हैं कि, यह फ़िल्म क्यों नहीं चली। पहले मैं इंडस्ट्री के कुछ लोगों की बातें सुनकर फिल्में करता था और सोचता था कि, इन्हें अनुभव है, लेकिन मैं गलत था। अब जब मैं खुद के अंदर की आवाज सुनकर फिल्में कर रहा हूं तो मेरी फिल्में चल रही हैं। अब मुझे इतना समझ में आ गया है कि, अगर आपकी फ़िल्म का कंटेंट अच्छा है तो आपकी फ़िल्म चलेगी और अगर कंटेंट अच्छा नहीं है तो फ़िल्म नहीं चलेगी।

आयुष्मान खुराना की फिल्म बाला 8 नवंबर 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।
आयुष्मान खुराना की फिल्म बाला 8 नवंबर 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।Social Media

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co