रिया पर भड़कीं काम्या पंजाबी, वायरल हो रहे चैट पर कही यह बात

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में आए दिन नये खुलासे हो रहे हैं। हर कोई इसपर अपनी राय रख रहा है। अब इस मामले में टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाब ने अपनी राय रखी है।
Kamya Punjabi and Rhea Chakraborty
Kamya Punjabi and Rhea ChakrabortySocial Media
Submitted By:
Sudha Choubey

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में आए दिन नये खुलासे हो रहे हैं। इस मामले में बॉलीवुड स्टार्स अपनी-अपनी बात रख रहे हैं। अब इस मामले में टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाब ने अपनी राय रखी है। रिया ने शनिवार को सुशांत के साथ हुई व्हाट्सएप चैट के स्क्रीनशॉट शेयर किए थे, जिसमें सुशांत का कहना है कि, उनकी बहन प्रियंका उनके खिलाफ भड़काती थीं। इस पर काम्या पंजाबी ने रिएक्ट किया है और कहा है कि, भाई-बहन में झगड़ा होना आम बात है।

काम्या पंजाबी ने किया ट्वीट:

काम्या पंजाबी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा है, "वो साबित क्या करना चाहती है? भाई बहन में झगड़े होते रहते हैं कोई बड़ी बात नहीं है...और सबसे जरूरी बात कि उस वक्त वो तुम्हारे साथ रह रहा था नाकि अपनी बहन के साथ...सारे क्रेडिट कार्ड्स तुमने यूज किए उसकी बहन ने नहीं...चोर की दाढ़ी में तिनका #justiceforsushantsinghrajput #rheakireality."

Kamya Punjabi Tweet
Kamya Punjabi TweetSocial Media

काम्या पंजाबी के इस ट्वीट पर यूजर्स ने भी रिया चक्रवर्ती के ख‍िलाफ बातें बोली हैं। यूजर्स का भी यही कहना है कि, रिया ने सुशांत के पैसों का इस्तेमाल अपने फायदे के लिए किया। हालांकि कुछ यूजर्स रिया का सपोर्ट करते हुए भी नजर आए। आपको बता दें कि, रिया चक्रवर्ती भी अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर रियालिटी लिखती हैं। रिया ने जो चैट शेयर किए हैं, उसमें सुशांत सिंह अपनी बहन को लेकर परेशान है और कह रहे हैं कि, उनकी बहन सिद्धार्थ पिठानी को भड़का रही हैं। वह अपनी बहन की किसी शर्मनाक हरकत के बारे में बात कर रहे हैं।

वहीं मनी लांड्रिंग केस के मामले में सोमवार यानी आज एक बार फिर रिया चक्रवर्ती ईडी के सामने पेश होंगी। इसके लिए ईडी की तरफ से रिया को पेश होने की तिथि पहले से ही मुकर्रर की गई है। पहली बार पेश होने पर रिया से ईडी ने 8 घंटे पूछताछ की थी, जबकि शनिवार को रिया के भाई शौविक चक्रवर्ती से ईडी ने 18 घंटे पूछताछ की थी।

रिया चक्रवर्ती की ओर से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर सीबीआई जांच रोकने की मांग की गई है। इस मामले में 11 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई तय की गई है। सभी की निगाहें सुप्रीम कोर्ट पर टिकी हुई हैं। मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई इस मामले में काफी अहम होगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co