कंगना रनौत ने साधा आदित्य ठाकरे पर निशाना, मांगे कई सवालों के जवाब

सुशांत सिंह का मामला सुलझने की बजाय उलझता ही जा रहा है। हाल ही में आदित्य ठाकरे ने सुशांत को लेकर बात की, जिसके बाद कंगना ने उनसे 7 सवालों के जवाब मांगा है।
Kangana Ranaut And Aditya Thackeray
Kangana Ranaut And Aditya Thackeray Social Media

सुशांत सिंह राजपूत का सुसाइड मामला सुलझने की बजाय उलझता ही जा रहा है। सुशांत सिंह की मौत के मामले में पहली बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के बेटे आदित्य ठाकरे ने पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी है। करीब डेढ़ महीने पर इस मामले को लेकर आदित्य ठाकरे ने अपना पहला रिएक्शन दिया है। इसके लिए उन्होने सोशल मीडिया का सहारा लिया। आदित्य ठाकरे ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट में लिखा कि, घटिया राजनीति हो रही है।

आदित्य ठाकरे ने किया ट्वीट:

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के बेटे आदित्य ठाकरे ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया साइट ट्विटर अकाउंट पर सुशांत सिंह को लेकर ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, "ये घटिया राजनीति हो रही है। मैंने मामले पर संयम रखा है। मैं बालासाहेब ठाकरे का पोता हूं। मैं बालासाहेब ठाकरे के पोते के नाते ये बात बताना चाहूंगा कि, मेरा इस पूरे मामले से कुछ लेना देना नहीं हैं और मेरे हाथ से कोई ऐसा काम नहीं होगा जिससे ठाकरे परिवार या शिवसेना की प्रतिष्ठा को आंच पहुंचे।"

उन्होंने लिखा, "ठाकरे परिवार की प्रतिष्ठा पर आंच नहीं आने दूंगा। सुशांत सिंह राजपूत के मामले से मेरा जरा भी संबंध नहीं हैं लेकिन इसे ठाकरे परिवार, शिवसेना और मुझसे जोड़ा जा रहा है। ये एक घटिया राजनीति का हिस्सा है। कोरोना में हमने जो कर दिया उससे विपक्ष हताश है इसी वजह से सुशांत सिंह राजपूत मामले के लिए मुझपर हमला किया जा रहा है। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री मुंबई का एक बड़ा हिस्सा है। मेरे दोस्त फिल्म इंडस्ट्री में हैं, लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि मैं इसमें शामिल हूं। मुझपर लगने वाले सभी आरोप बेबुनियाद है।"

आपको बता दें कि, इससे पहले रिया चक्रवर्ती के साथ गाड़ी में बैठे आदित्य ठाकरे की एक कथित तस्वीर वायरल हो रही थी। उसके बाद आदित्य ने ये रिएक्शन दिया है। जिसके बाद उन्हें ट्रोल किया जा रहा है।

कंगना रनौत ने किया ट्वीट:

आदित्य ठाकरे के ट्वीट का कंगना ने जवाब दिया है। कंगना रनौत ने अपने ट्विटर पर लिखा हैं, "देखिए तो कौन डर्टी पॉलिटिक्स की बात कर रहा है। आपके पिता जी को सीएम की कुर्सी कैसे मिली, यह अपने आप में डर्टी पॉलिटिक्स है। सब भूल जाइए और सुशांत सिंह राजपूत केस में अपने पिता जी से इन 7 सवालों का जवाब लेकर आइए।"

कंगना ने मांगे इन सवालों के जवाब:

1. रिया कहां है?

2. मुंबई पुलिस ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत की FIR दर्ज क्यों नहीं की?

3. फरवरी में जब सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने पुलिस को आगाह किया था कि, उनके बेटे की जान खतरे में है तो मुंबई पुलिस ने पहले ही दिन उनकी मौत को सुसाइड क्यों घोषित किया?

4. हमारे पास फॉरेंसिक एक्सपर्ट क्यों नहीं हैं या सुशांत के फोन रिकॉर्ड क्यों नहीं हैं? फोन रिकॉर्ड में क्यों नहीं निकाला गया कि, मौत के एक हफ्ता पहले उन्होंने किस-किस से बात की?

5. क्यों आईपीएस विनय तिवारी को जानबूझकर क्वारंटाइन किया गया?

6. सीबीआई जांच से क्यों सब लोग घबरा रहे हैं?

7. रिया और उसके परिवार ने सुशांत का पैसा कैसे लूट लिया?

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com