जया बच्चन के थाली वाले बयान पर कंगना रनौत का पलटवार, ट्वीट कर कही यह बात

अभिनेत्री कंगना रनौत का जुबानी हमला लगतार जारी है। हाल ही में उन्होंने 'जया बच्चन के थाली में छेद वाले बयान' की आलोचना करते हुए उनसे सवाल किए हैं।
जया बच्चन के थाली वाले बयान पर कंगना रनौत का पलटवार
जया बच्चन के थाली वाले बयान पर कंगना रनौत का पलटवारSyed Dabeer Hussain - RE

बॉलीवुड के ड्रग्स कनेक्शन मामले पर सांसद जया बच्चन के दिए बयान पर बवाल मच गया है, जहां एक तरफ बॉलीवुड के नामचीन सितारों ने जया बच्चन को सपोर्ट किया है। वहीं दूसरी तरफ अभिनेत्री कंगना रनौत का जुबानी हमला लगतार जारी है, बुधवार को भी उन्होंने 'जया बच्चन के थाली में छेद वाले बयान' की आलोचना करते हुए उनसे सवाल किए हैं। कंगना रनौत ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया के जरिए जया बच्चन के थाली में छेद वाले बयान को लेकर ट्वीट कर निशाना साधा है।

कंगना रनौत ने किया ट्वीट:

कंगना रनौत ने हाल ही में एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट में उन्होंने जया बच्चन की इस बात पर पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने रवि किशन को लेकर कहा था, "जिस थाली में खाते हो, उसी में छेद करते हो।" कंगना रनौत ने जया बच्चन को लेकर शहजाद जयहिंद के ट्वीट को रिट्वीट किया, जिसमें लिखा था, "जया जी चार-पांच परिवारों के झूठन को पूरी इंडस्ट्री की थाली समझ बैठे आप? कंगना रनौत ने खुद की थाली परोसी और अपनी थाली दांव पर लगाते हुए वो ड्रग्स की थालियों को साफ करवा रही है तो दिक्कत क्यों?"

इस पर कंगना ने रिएक्ट करते हुए लिखा है, "कौन सी थाली दी है जया जी और उनकी इंडस्ट्री ने? एक थाली मिली थी, जिसमें दो मिनट के रोल आइटम नम्बर्ज़ और एक रोमांटिक सीन मिलता था। वो भी हीरो के साथ सोने के बाद, मैंने इस इंडस्ट्री को फेमिनिज्म सिखाया, थाली देश भक्ति नारीप्रधान फिल्मों से सजाई, यह मेरी अपनी थाली है जया जी आपकी नहीं।" कंगना के इस ट्वीट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

बता दें कि, इससे पहले भी कंगना ने जया बच्चन के बयान पर प्रतिक्रिया दी थी। कंगना रनौत ने ट्वीट कर कहा, "जया जी क्‍या आप तब भी यही कहतीं अगर मेरी जगह आपकी बेटी श्‍वेता को टीनएज में पीटा गया होता, ड्रग्‍स दिए गए होते और शोषण होता। क्‍या आप तब भी यही कहतीं अगर अभिषेक लगातार बुलिंग और शोषण की बात करते और एक दिन फांसी से झूलते पाए जाते? थोड़ी हमदर्दी हमसे भी दिखाइए।"

जया बच्चन ने कही थी यह बात:

राज्‍यसभा सांसद जया बच्‍चन ने कहा, "जिन लोगों ने फिल्‍म इंडस्‍ट्री से नाम कमाया, वे इसे गटर बता रहे हैं। मैं इससे बिल्‍कुल सहमत नहीं हूं। मैं सरकार से अपील करती हूं कि वो ऐसे लोगों से कहे कि इस तरह की भाषा का इस्‍तेमाल न करें। यहां कुछ लोग हैं जो 'जिस थाली में खाते हैं, उसी में छेद करते हैं।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co