कृषि कानून वापस लेने पर कंगना रनौत, तापसी पन्नू समेत इन सेलेब्स ने दिया रिएक्शन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज तीनों किसान कानून वापस लेने का ऐलान किया। जिसके बाद बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी हैं।
कृषि कानून वापस लेने पर कंगना रनौत, तापसी पन्नू ने दिया रिएक्शन
कृषि कानून वापस लेने पर कंगना रनौत, तापसी पन्नू ने दिया रिएक्शनSudha Choubey - RE

पिछले काफी समय से केंद्र सरकार के विवादित कृषि कानूनों पर काफी हंगामा मचा हुआ है, जिसके बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज तीनों किसान कानून वापस लेने का ऐलान किया। नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार सुबह गुरु पर्व के मौके पर कहा कि, आज मैं आपको, पूरे देश को, ये बताने आया हूं कि, हमने तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का निर्णय लिया है। पीएम के ऐलान के बाद तमाम लोगों के रिएक्शन सामने आने लगे हैं। बॉलीवुड सेलेब्स भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

कंगना रनौत ने कही यह बात:

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत अक्सर अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर हर मुद्दे पर अपना रिएक्शन देती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर कृषि कानून वापस लेने पर रिएक्शन दिया है। कंगना ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "दुखद, शर्मनाक और बिल्कुल गलत...अगर संसद में बैठी सरकार के बजाय गलियों में बैठे लोग कानून बनाना शुरू कर दें, तो यह भी एक जिहादी देश है...उन सभी बधाई जो ऐसा चाहते हैं।"

कृषि कानून वापस लेने पर कंगना रनौत ने रिएक्शन दिया है
कृषि कानून वापस लेने पर कंगना रनौत ने रिएक्शन दिया हैSocial Media

तापसी पन्नू ने कही यह बात:

बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू ने सोशल मीडिया के जरिए कृषि कानून वापस लेने पर रिएक्शन दिया है। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए कृषि कानून वापस रद्द होने पर खुशी जाहिर की है। तापसी पहले भी कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन का समर्थन करती रही हैं।

कृषि कानून वापस लेने पर तापसी पन्नू ने रिएक्शन दिया है
कृषि कानून वापस लेने पर तापसी पन्नू ने रिएक्शन दिया हैSocial Media

सोनू सूद ने शेयर किया पोस्ट:

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सोनू सूद ने भी अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर कृषि कानून वापस लेने पर रिएक्शन दिया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है, "किसान वापिस अपने खेतों में आयेंगे, देश के खेत फिर से लहराएंगे। धन्यवाद @narendramodi जी, इस ऐतिहासिक फैसले से किसानों का प्रकाश पूरब और भी ऐतिहासिक हो गया। जय जवान जय किसान।"

हिमांशी खुराना ने कही यह बात:

वहीं पंजाबी फिल्मों की ऐक्ट्रेस और बिग बॉस कंटेस्टेंट रहीं हिमांशी खुराना ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर कृषि कानून रद्द होने पर रिएक्शन दिया है। उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है, "आखिरकार जीत अपनी हुई, सारे किसान लोगों को बहुत बहुत बधाई। गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व का बड़ा तोहफा। हैप्पी गुरुपर्व।"

अमीषा पटेल ने शेयर किया पोस्ट:

बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल ने भी कृषि कानूनों को वापस लेने के लिए प्रधानमंत्री को धन्‍यवाद कहा। अमीषा ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, "गुरु पर्व के पावन मौके पर इससे अच्‍छा तोहफा क्‍या हो सकता है।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com