रागिनी द्विवेदी की बढ़ी मुसीबत, ड्रग मामले में CCB ने घर पर मारी रेड

कन्नड़ फिल्मों की जानी-मानी अभिनेत्री रागिनी द्विवेदी इस वक्त मुसीबत में फंस गई हैं। उनके खिलाफ ड्रग्स रैकेट से जुड़े होने के लेकर जांच की जा रही है।
Ragini Dwivedi Bengaluru Home Searched In Drugs Probe
Ragini Dwivedi Bengaluru Home Searched In Drugs ProbeSocial Media

कन्नड़ फिल्मों की जानी-मानी अभिनेत्री रागिनी द्विवेदी इस वक्त मुसीबत में फंस गईं हैं। उनके खिलाफ ड्रग्स रैकेट से जुड़े होने के लेकर जांच की जा रही है। इस सिलसिले में सेंट्रल क्राइम ब्रांच (CCB) ने उन्हें हिरासत में ले लिया है। रागिनी की कुछ तस्वीरें सामने आई है, जिसमें वो अपनी कार में बैठी नज़र आ रही हैं। इससे पहले सीसीबी ने उनके आवास की तलाशी ली थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार, सीसीबी का एक दल सुबह छह बजे द्विवेदी के आवास पर पहुंचा था।

बता दें कि, सीसीबी ने बुधवार को अभिनेत्री को नोटिस जारी करके पेश होने को कहा था, लेकिन द्विवेदी ने वकीलों की एक टीम भेजकर सोमवार तक का समय मांगा था। पुलिस ने इसके बाद अभिनेत्री को निर्देश दिया था कि, वह शुक्रवार को उनके समक्ष उपस्थित हो जाएं। सीसीबी के सूत्रों ने बताया कि अभिनेत्री आज अधिकारियों के समक्ष पेश होंगी।

रागिनी के घर CCB का छापा:

आपको बता दें कि, सेंट्रल क्राइम ब्रांच ने शुक्रवार सुबर 6.30 बजे रागिनी द्विवेदी के घर रेड की। सुबह के वक्त की गई इसे छापेमारी के दौरान 6 मेल अफसर और महिला अधिकारी शामिल थीं। सैंडलवुड ड्रग मामले में जब से रागिनी का नाम सामने आया है, CCB ने अपनी जांच काफी तेज कर दी है। जब CCB को पता चला कि, रागिनी ने अपना मोबाइल फोन चेंज किया है, ये देख एजेंसी ने बिना समय गवाए कोर्ट के जरिए एक सर्च वारंट की मांग की। जैसे ही वो सर्च वारंट मिला, रागिनी के घर धावा बोल दिया गया।

गौरतलब है कि, ये सारा मामला 21 अगस्त को शुरू हुआ था, उस दिन एनसीबी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक कर्नाटक में एक ड्रग रैकेट का भंडाफोड़ किया था। कई ड्रग पैडलर को गिरफ्तार भी किया गया था। उस जांच के दौरान 15 सेलेब्स के नाम भी सामने आए थे। जब ये कार्रवाई आगे बढ़ी, तो एंजेसी ने रागिनी के दोस्त रवि को गिरफ्तार किया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com