करण जौहर ने PM मोदी को लिखा पत्र, फिल्म इंडस्ट्री को लेकर कही यह बात

जाने-माने डायरेक्टर करण जौहर ने बीते दिन शुक्रवार को देश के PM नरेंद्र मोदी के नाम एक चिट्ठी लिखी। उन्होंने इस पोस्ट में फिल्म इंडस्ट्री को लेकर कई बातें की हैं।
करण जौहर ने PM मोदी को लिखा पत्र
करण जौहर ने PM मोदी को लिखा पत्रSocial Media

बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर करण जौहर ने बीते दिन शुक्रवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम एक चिट्ठी लिखी। उस चिट्ठी के जरिए करण ने बताया है कि, वे और पूरी इंडस्ट्री देश की संस्कृति, इसके महान इतिहास और शौर्य पर कई फिल्में बनाने जा रही है। करण जौहर का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। करण जौहर ने इस पोस्ट को फिल्म जगत के कई लोगों को टैग किया है।

करण जौहर ने क्या लिखा है चिट्ठी में:

बता दें कि, बीते दिन शुक्रवार को गांधी जयंती के खास मौके पर फिल्म निर्माता करण ने एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने बताया कि, फिल्म बिरादरी की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने पर जश्न मनाने की विशेष योजना है और वे भारत की वीरता, मूल्यों और संस्कृति के बारे में प्रेरक कंटेंट बना रहे हैं। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है, "गांधी जयंती के अवसर पर रचनात्मक प्रेरणा देने वाले कंटेंट के निर्माण के लिए सभी एक साथ आए है।"

नरेंद्र मोदी को किया टैग:

इसके बाद उन्होंने एक और ट्वीट किया है। अपने इस ट्वीट में करण जौहर ने लिखा है, "माननीय प्रधानमंत्री @narendramodi जी ... हम भारत की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में अपने महान राष्ट्र की कहानियों को बताने के लिए उत्सुक हैं।"

करण जौहर ने पोस्ट के साथ शेयर किया नोट:

बता दें कि, डायरेक्टर करण जौहर ने अपने इस पोस्ट के साथ एक नोट भी शेयर किया है। करण जौहर द्वारा शेयर किए इस नोट में लिखा है, "Change Within" मुहिम के तहत फिल्म इंडस्ट्री साथ में आ कुछ ऐसी कहानियां दिखाना चाहती है, जिसमें देश की संस्कृति, उसका शौर्य दिखाया जा सके। कहानियों ने ही हमें बनाया है और इस देश के हर कोने में ऐसी कई कहानियां हैं, जो प्रेरणा देती हैं। पिछले साल महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर राजकुमार हिरानी ने एक फिल्म बनाई थी। अब हम फिर आजादी का जश्न मनाने के लिए कुछ बेहतरीन मुहिम के साथ खुद को जोड़ने जा रहे हैं। इस नोट में करण ये भी बताया हैं कि, पूरी इंडस्ट्री पीएम मोदी से काफी प्रेरणा लेती है। उनके मुताबिक, अब ऐसी कहानियां दिखाई जाएंगी जो भारत की आत्मा को दिखाए। इस मुहिम में इंडस्ट्री पीएम मोदी से सहयोग की उम्मीद रखती है।

आपको बता दें कि, पिछले साल राजकुमार हिरानी ने महात्मा गांधी के 150वें जयंती पर एक विशेष फिल्म बनाई थी। विभिन्न सार्थक पहलों के बाद हम एक साथ स्वतंत्रता आंदोलन की भावना का जश्न मनाने आए हैं। राजकुमार हिरानी ने वर्ष 2019 में महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने वाला वीडियो बनाया था, जिसमें बॉलीवुड के कई कलाकारों ने महात्मा गांधी के कोट पढ़ा था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com