सारा काफी ऑनेस्ट और कॉन्फिडेंट लड़की है - कार्तिक आर्यन

कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी फिल्म लव आज कल के प्रमोशन में व्यस्त हैं पिछले दिनों एक प्रमोशनल इवेंट में हमारी मुलाकात कार्तिक से हुई, हमने फिल्म के बारे में बातचीत की। पेश हैं बातचीत के प्रमुख अंश।
Karthik Aryan interview related to Love Aaj Kal
Karthik Aryan interview related to Love Aaj KalKavita Singh Rathore -RE

राज एक्सप्रेस। लगातार बैक टू बैक हिट फिल्में देने वाले एक्टर कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'लव आज कल' के प्रमोशन में व्यस्त हैं जो कि 14 फरवरी 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। पिछले दिनों फ़िल्म से जुड़े एक प्रमोशनल इवेंट में हमारी मुलाकात कार्तिक से हुई और हमने उनकी फिल्म के बारे में उनसे जानने की कोशिश की। पेश हैं बातचीत के प्रमुख अंश।

फ़िल्म में आप दो किरदार निभा रहे हैं, दोनों ही किरदार निभाना कितना मुश्किल था ?

मेरे करियर में ऐसा पहली बार है कि, मुझे दो किरदार निभाने थे और एक ही फ़िल्म में दो किरदार निभाना किसी भी एक्टर के लिए मुश्किल ही होता है। मेरे दोनों ही किरदार एक-दूसरे से काफी अलग हैं, लेकिन दोनों ही किरदार प्ले करना मेरे लिए काफी मजेदार भी था। मेरे एक किरदार का नाम वीर है जो कि आज का बंदा है और काफी बिंदास है लेकिन उसकी जुबान पर उसका कंट्रोल नहीं है। वो कभी भी किसी को भी कुछ भी बोल देता है। दूसरे किरदार का नाम रघु है जो कि काफी फिल्मी है। वो शाहरुख और सलमान का फैन है। उसकी एक अलग ही बॉडी लैंग्वेज है जो कि, आपको ट्रेलर में दिखाई पड़ रही होगी।

आपकी को-स्टार सारा अली खान के साथ काम करने का अनुभव कैसा रहा ?

मैं तो उनके साथ तब से काम करना चाहता हूं जब उन्होंने कॉफी विथ करन में मेरे साथ काम करने की इच्छा जताई थी। मुझे जब पता चला कि, लव आज कल में वो मेरे अपोजिट हैं तो मुझे काफी खुशी हुई। वो काफी ऑनेस्ट और कॉन्फिडेंट लड़की है। उनके साथ काम करने का अनुभव बढ़िया रहा।

फ़िल्म में एक डायलॉग है 'आना तो पूरी तरह आना वरना मत आना' इस डायलॉग से कितना रिलेट करते हैं ?

सच कहूं तो, इस डायलॉग से मैं रिलेट करता हूं और शायद फ़िल्म में ये एकलौता ऐसा डायलॉग है, जिससे मैं पूरी तरह रिलेट करता हूं। यह एक ऐसा डायलॉग है जिसे आप प्यार के साथ-साथ करियर से भी जोड़कर देख सकते हैं क्योंकि आप करियर को भी कह सकते हो कि आना तो पूरी तरह आना वरना मत आना। यह एक ऐसा स्टेटमेंट है जिसे आप किसी से भी जोड़ सकते हैं।

इम्तियाज़ अली की फिल्मों की क्या खास बात होती है?

इम्तियाज़ सर रोमांटिक फिल्मों के बेताज बादशाह हैं। उनसे अच्छी शायद ही कोई रोमांटिक फिल्में बना सकता है। उनकी फिल्मों की सबसे बड़ी खास बात यह होती है कि, आपको उनकी फिल्म में लव स्टोरी काफी फारवर्ड नजर आएगी। मतलब कि, आपको आगे की चीजें नजर आएंगी। इम्तियाज़ सर का सिनेमा आपको प्रेजेंट वक्त से आपको आगे का वक्त दिखाएगा। उनके सिनेमा में कुछ ऐसी चीजें आप देखेंगे जो कि, आपने पहले कहीं नहीं देखी होगी, इसलिए जब मुझे उन्होंने इस फ़िल्म का ऑफर दिया तो, मैंने तुरंत फ़िल्म करने के लिए हामी भर दी।

आपकी नजर में प्यार की क्या परिभाषा है?

मेरी नजर में प्यार एक ऐसा अहसास है, जिसे सब महसूस करते हैं। मेरे अनुसार प्यार वो होता है, जहां आप किसी के लिए कुछ करते हो और उसके बदले उस इंसान से किसी भी चीज की उम्मीद नहीं करते। अगर आप प्यार में किसी से कुछ भी उम्मीद करते हो, तो मेरी नजर में वो प्यार नहीं है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com