Kartik Aaryan Birthday : वे 5 फ़िल्में जिन्होंने कार्तिक को बनाया बॉलीवुड का भरोसेमंद सितारा

बीते कुछ सालों में ही कार्तिक आर्यन बॉलीवुड के सबसे भरोसेमंद सितारों में से एक बन गए हैं। अपने छोटे से करियर में कार्तिक आर्यन ने बॉलीवुड को कई सुपर हिट फिल्में दी हैं।
Kartik Aaryan Birthday
Kartik Aaryan BirthdaySocial Media
Submitted By :
Vishwabandhu Pandey

राज एक्सप्रेस। बॉलीवुड में रोमांटिक और कॉमिक हीरो की छवि बना चुके हैंडसम चॉकलेटी बॉय कार्तिक आर्यन आज अपना 32वां जन्मदिन मना रहे हैं। 22 नवंबर 1990 को मध्यप्रदेश के ग्वालियर में जन्में कार्तिक आर्यन ने बिना किसी गॉडफादर के बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। बीते कुछ सालों में ही कार्तिक आर्यन बॉलीवुड के सबसे भरोसेमंद सितारों में से एक बन गए हैं। अपने छोटे से करियर में कार्तिक आर्यन ने बॉलीवुड को कई सुपर हिट फ़िल्में दी हैं। युवाओं के बीच कार्तिक आर्यन की खासी लोकप्रियता है। आज हम कार्तिक आर्यन की पांच ऐसी ही फिल्मों के बारे में जानेंगे, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की है।

भूल भुलैया 2 :

साल 2022 में रिलीज हुई कार्तिक आर्यन की कॉमेडी हॉरर फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ उनके करियर की सबसे सफल फिल्म है। फिल्म में कार्तिक के साथ तब्बू और कियारा आडवाणी भी मुख्य भूमिका में नजर आईं थी। करीब 80 करोड़ रूपए के बजट में बनी भूल भुलैया 2 ने बॉक्स ऑफिस पर 266 करोड़ रूपए की कमाई की थी।

लुका-छुपी :

कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की मुख्य भूमिका वाली रोमांटिक-कॉमेडी बॉलीवुड ड्रामा फिल्म ‘लुका-छिपी’ साल 2019 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को लोगों द्वारा खूब पसंद भी किया गया। करीब 25 करोड़ रूपए के बजट में बनी इस फिल्म ने कुल 128 करोड़ रूपए की कमाई की थी।

पति, पत्नी और वो :

कार्तिक आर्यन, अनन्या पाण्डेय और भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म ‘पति, पत्नी और वो’ एक रोमांटिक ड्रामा थी, जो साल 2019 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में कार्तिक ने 'पति', भूमि ने 'पत्नी' और अनन्या ने 'वो' का किरदार निभाया था। इस फिल्म को लोगों ने खूब पसंद किया था। करीब 28 करोड़ रूपए के बजट में बनी इस फिल्म ने 117 करोड़ रूपए की कमाई की थी।

सोनू के टीटू की स्वीटी :

साल 2018 में रिलीज हुई कार्तिक आर्यन की कॉमेडी फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ ने बॉक्स ऑफिस पर 108 रूपए की धमाकेदार कमाई की थी। महज 30 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म में कार्तिक आर्यन के अलावा नुशरत भरूचा और सनी सिंह भी मुख्य किरदार में थे।

प्यार का पंचनामा 2 :

फिल्म 'प्यार का पंचनामा' से अपने करियर की शुरुआत करने वाले कार्तिक आर्यन फिल्म के दूसरे पार्ट में भी बेहतरीन एक्टिंग करते नजर आए थे। साल 2015 में रिलीज हुई ‘प्यार का पंचनामा 2’ को भी लोगों ने खूब प्यार दिया था। करीब 22 करोड़ रूपए के बजट में बनी इस फिल्म ने 88 करोड़ रूपए से अधिक का कारोबार किया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co