क्ष‍ितिज के वकील ने कहा, NCB ने करण जौहर का नाम लेने का बनाया दबाव

प्रोड्यूसर क्ष‍ितिज प्रसाद के वकील सतीश मानश‍िंदे ने दावा किया है कि, एनसीबी ने पूछताछ के दौरान क्ष‍ितिज पर करण जौहर का नाम लेने का दबाव बनाया था।
Kshitij Prasad And Karan Johar
Kshitij Prasad And Karan JoharSocial Media

सुशांत सिंह राजपूत केस में जांच कर रही एनसीबी टीम ने जांच तेजी से बढ़ा दिया है। एनसीबी ने रव‍िवार को ड्रग्स मामले में धर्मा प्रोडक्शन के पूर्व एग्जीक्यूट‍िव प्रोड्यूसर क्ष‍ितिज प्रसाद को कस्टडी में ले लिया है। क्ष‍ितिज एक ओर जहां 3 अक्‍टूबर तक एनसीबी की रिमांड पर हैं, वहीं अब उनके वकील सतीश मानश‍िंदे ने दावा किया है कि, एनसीबी ने पूछताछ के दौरान क्ष‍ितिज पर करण जौहर का नाम लेने का दबाव बनाया था। हालांकि, एनसीबी ने इन दावों को खारिज किया है। एनसीबी का कहना है कि, वह एक जिम्‍मेदार जांच एजेंसी है और ऐसा कुछ नहीं हो रहा है।

इस मामले में करण जौहर का नाम आने पर क्ष‍ितिज के वकील ने उनके साथ एनसीबी के दुर्व्यवहार का ब्यौरा सुनाया है। उन्होंने एनसीबी पर कई आरोप भी लगाए हैं। उन्होंने बताया कि, क्ष‍ितिज रव‍िवार को मेट्रोपॉलिटन मज‍िस्ट्रेट के सामने वीड‍ियो कॉन्फ्रेंसिंग के जर‍िए पेश हुए थे, जहां उन्हें 3 अक्टूबर तक पुलिस कस्टडी में रखने का फैसला सुनाया गया। क्ष‍ितिज के वकील ने कहा कि मज‍िस्ट्रेट के सामने पेशी से पहले क्ष‍ितिज को प्रताड़‍ित और ब्लैकमेल किया गया। इसके अलावा क्ष‍ितिज के साथ थर्ड डिग्री ट्रीटमेंट और दुर्व्यवहार भी किया गया था।

एनसीबी ने आरोप से किया इनकार:

दूसरी ओर, एनसीबी की टीम का कहना है कि यह सभी आरोप निराधार हैं। एजेंसी का कहना है कि, क्षितिज के घर से गांजा मिला था, उनका नाम पेडलर से लेकर कई आरोपियों ने अपनी गवाही में लिया है। इसलिए उनकी बातों पर विश्वास नहीं किया जा सकता।

इतने लोगों को एनसीबी ने किया गिरफ्तार:

एनसीबी की टीम ने सुशांत सिंह की मौत मामले में ड्रग्‍स ऐंगल खंगालते हुए अभी तक रिया चक्रवर्ती सहित 20 लोगों को गिरफ्तार किया है। एनसीबी अधिकारियों का कहना है कि, क्षितिज के ड्रग चैट सामने आए हैं और वह 'ड्रग सिंडिकेट' का हिस्सा है। एनसीबी ने यह भी कहा है कि, क्षितिज पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com