मनोज बाजपेयी के पिता का निधन, लंबे समय से थे बीमार

बॉलीवुड अभिनेता मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। दरअसल, मनोज बाजपेयी के पिता राधाकांत बाजपेयी (RK Bajpayee) का आज रविवार को दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया।
Manoj Bajpayee father passed away, was ill for a long time
Manoj Bajpayee father passed away, was ill for a long timeSyed Dabeer Hussain - RE

बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। दरअसल, मनोज बाजपेयी के पिता राधाकांत बाजपेयी (RK Bajpayee) का आज रविवार को दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 83 वर्ष के थे। हाल ही में कुछ हफ्ते पहले ही तबीयत बिगड़ने पर राधाकांत बाजपेयी को दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनके निधन से उनके गांव में शोक की लहर है, वह बिहार के बेतिया शहर के पास एक छोटे से गांव बेलवा के रहने वाले थे।

लंबे समय से थे बीमार:

बता दें कि, अभिनेता मनोज बाजपेयी के पिता राधाकांत बाजपेयी का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया है। हाल ही में उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई थी, उस दौरान अभिनेता मनोज बाजपेयी केरल में शूटिंग कर रहे थे, उन्हें इस बारे में जैसे खबर मिली वो शूटिंग को बीच में ही रोककर अपने परिवार के पास लौट आए।

मनोज बाजपेयी के प्रवक्ता का बयान आया सामने:

वहीं अभिनेता मनोज बाजपेयी के प्रवक्ता के अनुसार, आरके बाजपेयी सितंबर में अस्पताल में भर्ती हुए थे। मनोज बाजपेयी के प्रवक्ता ने एक बयान जारी किया है। प्रवक्ता ने अपने बयान में कहा, "मनोज बाजपेयी के पिता की हालत पिछले कुछ दिनों से बहुत गंभीर थी। खबर सुनने के बाद मनोज केरल से दिल्ली पहुंचे, जहां वह अपने अगले प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रहे थे।" रविवार दोपहर नई दिल्ली के निगम बोध घाट पर अंतिम संस्कार किया गया।

वहीं अगर अभिनेता मनोज बाजपेयी के वर्क फ्रंट की बात करें, तो मनोज वाजपेयी हाल ही में वेब सीरीज 'द फैमिली मैन 2' में नजर आए थे। इसके लिए एशियाई एकेडमी क्रिएटिव अवार्ड्स में मनोज ने सर्वश्रेष्ठ एक्टर का अवॉर्ड भी जीता था। वेब सीरीज में शानदार अभिनय के लिए उन्हें इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न अवार्ड्स 2021 में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का पुरस्कार भी मिल चुका है।

ये भी पढ़ें- क्रूज ड्रग्स पार्टी: आर्यन खान से NCB की पूछताछ जारी, सुनील शेट्टी का आया रिएक्शन

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co