सुशांत की AIIMS रिपोर्ट पर मुंबई पुलिस कमिश्नर का बयान आया सामने

सुशांत सिंह की मौत के मामले में एम्स की रिपोर्ट आने के बाद खलबली मच गई है। हाल ही में इस मामले में मुंबई पुलिस कम‍िश्‍नर परमबीर सिंह ने बड़ा बयान दिया है।
सुशांत की AIIMS रिपोर्ट पर मुंबई पुलिस कमिश्नर का बयान आया सामने
सुशांत की AIIMS रिपोर्ट पर मुंबई पुलिस कमिश्नर का बयान आया सामनेSocial Media

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में एम्स की रिपोर्ट आने के बाद खलबली मच गई है। इस मामले पर कई लोगों ने अपनी राय रखी है। सुशांत की फैमिली और फैन्‍स यह मानने को तैयार नहीं हैं कि, ऐक्‍टर ने सुसाइड किया था, वहीं एम्‍स की फॉरेंसिक टीम के हेड डॉ. सुधीर गुप्‍ता ने फिर दोहराया है कि, सुशांत की मौत सुइसाइड से ही हुई थी। डॉ. गुप्‍ता ने कहा कि, 7 लोगों की फॉरेंसिक टीम ने इस मामले की जांच की है। वहीं हाल ही में इस मामले पर मुंबई पुलिस का रुख भी मुखर हो गया है। इस पूरे मामले में मुंबई पुलिस कम‍िश्‍नर परमबीर सिंह ने बड़ा बयान दिया है।

मुंबई पुलिस कमिश्‍नर ने कही यह बात:

बता दें कि, मुंबई पुलिस कमिश्‍नर ने हाल ही में बातचीत के दौरान कहा कि, एम्‍स की रिपोर्ट के आधार पर सीबीआई जांच में भी सुइसाइड की बात निकलकर सामने आई है। मुंबई पुलिस की जांच में भी यही बात आई थी। पुलिस कमिश्‍नर ने कहा कि, सीबीआई एक प्रोफेशनल एजेंसी है और उन्‍हें उनकी जांच पर पूरा भरोसा है। परमबीर सिंह ने आगे यह भी कहा कि, मामले में मुंबई पुलिस की जांच भी खत्‍म नहीं हुई है और इसे होल्‍ड पर रखा गया है।

पुलिस कमिश्नर ने कहा, "सुप्रीम कोर्ट ने मुंबई पुलिस से रिपोर्ट मांगी थी। हमने जो जांच रिपोर्ट सौंपी उससे कोर्ट संतुष्ट था। हमारा केस सीबीआई को कभी ट्रांसफर नहीं हुआ। सीबीआई के पास जो केस ट्रांसफर हुआ वह बिहार पुलिस का था। जांच के दौरान हमने सीबीआई को पूरा सहयोग दिया। हमने केंद्रीय जांच एजेंसी को सभी साक्ष्य और दस्तावेज सौंपे। हमें आशा है कि, सीबीआई भी उसी निष्कर्ष पर पहुंचेगी जिस एंगल पर हम जांच कर रहे थे। हमने अपनी जांच थोड़े समय के लिए रोक दी है, लेकिन हमारी जांच अभी बंद नहीं हुई है। हमने फॉरेंसिक टीम के घटनास्थल तक आने तक उसे पूरी तरह सुरक्षित रखा था।"

वहीं एम्स की रिपोर्ट पर सुशांत सिंह राजपूत परिवार के वकील की तरफ से सवाल उठाए जाने पर परमबीर सिंह ने कहा कि, वह किसी के आरोपों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देंगे। सीबीआई की अंतिम रिपोर्ट आने तक वह कोई प्रतिक्रिया नहीं देंगे। पुलिस प्रमुख ने कहा कि, उनकी जांच पेशेवर थी और कूपर अस्पताल के डॉक्टरों ने बहुत अच्छा काम किया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co