रिया के घर पर NCB का छापा, सैमुअल मिरांडा को लिया हिरासत में

सुशांत सिंह केस में ड्रग्स एंगल की जांच कर रही केंद्रीय एजेंसी एनसीबी की टीम रिया चक्रवर्ती के घर गई हैं। इस मामले में रिया के घर एनसीबी की टीम सर्च कर रही है।
रिया के घर पर NCB का छापा
रिया के घर पर NCB का छापाSocial Media

सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई हर एंगल से जांच कर रही है। इस मामले में सीबीआई लगातार पूछताछ कर रही है, वहीं नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और प्रवर्तन निदेशालय भी इस केस में जांच कर रही है। इस बीच बड़ी खबर है कि, सुशांत सिंह केस में ड्रग्स एंगल की जांच कर रही केंद्रीय एजेंसी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम रिया चक्रवर्ती के घर गई है। बताया जा रहा है कि, सुशांत सिंह मौत मामले में रिया चक्रवर्ती के घर एनसीबी की टीम सर्च कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुक्रवार सुबह साढ़े छह बजे एनसीबी की टीम रिया के घर पहुंच गई थी।

वहीं एनसीबी की टीम रिया के अलावा सैमुअल मिरांडा के घर भी पहुंची थी,जिसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया है। ड्रग पेडलर्स रिया के भाई शौविक और सुशांत के साथ काम करने वाले सैमुअल मिरांडा का नाम ले चुके हैं। टीम यहां ड्रग्स, कागज और खरीद से जुड़े सबूत तलाश रही है।

रिया के भाई शौविक को समन जारी:

सुशांत सिंह केस में रिया चक्रव्रती के भाई शौविक को एनसीबी ने समन जारी किया है। हालांकि, टीम अब भी घर पर छापेमारी कर रही है। एनसीबी ने बताया कि, दोनों (शॉविक और सैमुअल) को जांच में शामिल होने के लिए समन भेजा गया है।

सैमुअल मिरांडा NCB की हिरासत में:

वहीं नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने सैमुअल मिरांडा को अपने हिरासत में ले लिया है। एएनआई के ट्वीट के मुताबिक, सैमुअल मिरांडा को नारकोटिक्स ड्रग्स ब्यूरो (NCB) द्वारा नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट, 1985 के प्रावधानों के तहत हिरासत में लिया गया है।

दो संदिग्ध ड्रग पेडलर हुए थे गिरफ्तार:

बता दें कि, बीते दिन रीसेंटली एनसीबी ने जैद विलात्रा और बासित परिहार नाम के दो संदिग्ध ड्रग पेडलर गिरफ्तार किए थे। रिपोर्ट्स हैं कि, जैद विलात्रा ने कई बड़े नामों का खुलासा किया है। गुरुवार को जैद को कोर्ट के सामने पेश किया था। इसके बाद एनसीबी को उसकी 7 दिन की रिमांड मिली थी। एनसीबी ने जैद विलात्रा और अब्‍दुल बासित को बांद्रा से गिरफ्तार किया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जैद के पास से एनसीबी ने 9.55 लाख रुपये कैश भी बरामद किए थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com