सुशांत मामले में NCB ने किया बड़ा दावा
सुशांत मामले में NCB ने किया बड़ा दावाSocial Media

सुशांत मामले में NCB ने किया बड़ा दावा, कहा- रिया चक्रवर्ती ने खरीदा था कई बार गांजा

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) केस से जुड़े ड्रग्स मामले की जांच अभी भी जारी है। हाल ही में NCB ने रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) पर ड्रग्स खरीदने का आरोप लगाया है।

राज एक्सप्रेस। दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के केस से जुड़े ड्रग्स मामले की जांच अभी भी जारी है। इस मामले में अब NCB ने एक और बड़ा खुलासा किया है। NCB ने एक बार फिर सुशांत की गर्लफ्रेंड व एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) पर ड्रग्स खरीदने का आरोप लगाया है।

NCB ने किया बड़ा दावा:

एनसीबी ने दावा किया है कि, सुशांत सिंह राजपूत की कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने अपने भाई शोविक समेत अन्य आरोपियों से कई बार गांजा खरीदकर अभिनेता सुशांत सिंह को दिया था। बता दें, एनसीबी ने हाल ही में एनडीपीएस कोर्ट में सुशांत मौत मामले में 35 आरोपियों के खिलाफ मसौदा आरोप दाखिल किया था, जिसकी सुनवाई मंगलवार को हुई है।

रिपोर्ट में दर्ज आरोपों के अनुसार, सभी आरोपियों ने एक दूसरे के साथ मिलकर या समूह में मार्च 2020 और दिसंबर 2020 के बीच आपराधिक षड्यंत्र रचा, ताकि वे 'हाई सोसाइटी और बॉलीवुड' में नशीले पदार्थों को आराम से बांट सकें, बेच और खरीद भी सकें। इस मामले में एसीबी ने रिया और शोविक सहित कई आरोपियों पर चार्जेस लगाए हैं, ड्रग खरीदने और ड्रग पैडलर से संपर्क रखने के मामले में।

इन धाराओं के तहत दर्ज हुआ मामला:

एनसीबी ने मंगलवार को दावा किया कि आरोपियों ने मुंबई के भीतर न केवल ड्रग्स की तस्करी की फंडिंग की बल्कि गांजा, चरस, कोकीन जैसे नशीले पदार्थों का इस्तेमाल भी किया था। इसके लिए उनके पास न तो कोई वैलिड परमिट थी और न ही किसी प्रकार का कोई लाइसेंस। वहीं, इस मामले में इन सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 27 और 27 ए लगाई गई है। इसके अलावा धारा 28 और धारा 29 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

बता दें कि, रिया चक्रवर्ती ने आरोपी सैमुअल मिरांडा, भाई शोविक, दीपेश सावंत और अन्य आरोपियों से गांजा लिया था। रिया ने इसे दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत तक पहुंचाया था। रिया चक्रवर्ती ने इसकी पेमेंट मार्च और सितंबर 2020 के बीच किया था। इन सभी डिलीवरी का पेमेंट शोविक चक्रवर्ती ने सुशांत सिंह राजपूत की मदद से ही किया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com