ड्रग्स मामले में अब धर्मा प्रोडक्शन के डायरेक्टर को भी NCB का समन

ड्रग्स एंगल में कई बॉलीवुड कलाकारों का नाम सामने आए हैं। अब इस केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने धर्मा प्रोडक्शन के डायरेक्टर क्षितिज प्रसाद को समन भेजा है।
ड्रग्स मामले में अब धर्मा प्रोडक्शन के डायरेक्टर को भी NCB का समन
ड्रग्स मामले में अब धर्मा प्रोडक्शन के डायरेक्टर को भी NCB का समनSocial Media

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड केस में ड्रग्स एंगल कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ के नाम भी सामने आया है, जिसके बाद एनसीबी पूछताछ कर रही है या समन भेज रही है। अब इस केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने धर्मा प्रोडक्शन के डायरेक्टर क्षितिज प्रसाद को समन भेजा है। क्षितिज को कल 25 सितंबर को 11 बजे पूछताछ के लिए बुलाया गया है। बता दें कि, NCB के सामने गिरफ्तार ड्रग्स पैडलर्स ने क्षितिज के नाम का खुलासा किया था। इससे पहले एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह, दीपिका पादुकोण, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर को भी एनसीबी ने समन भेजा है।

बता दें कि, NCB के समन के बाद दीपिका पादुकोण आज गोवा से मुंबई लौटेंगी। दीपिका को चार्टर प्लेन से आने की इजाजत मिली है। गोवा से दोपहर करीब 1:30 बजे मुंबई के लिए रवाना होंगी। दीपिका पादुकोण से कल 25 सितंबर को पूछताछ होगी। दीपिका पादुकोण के खिलाफ नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को उनकी एक ड्रग्स चैट मिली थी। ये ड्रग्स चैट 28 अक्टूबर 2017 की है।

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) दफ्तर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। ड्रग्स केस में आज NCB डिजाइनर सिमोन खंबाटा से पूछताछ कर रही है। वहीं कल रकुलप्रीत सिंह और दीपिका पादुकोण से पूछताछ होगी। एनसीबी 26 सितंबर को एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर और सारा अली खान से पूछताछ करेगी।

गोवा से रवाना हुईं सारा अली खान

ड्रग्स मामले में नए-नए नाम सामने आ रहे हैं। कल दो और टीवी कलाकारों से एनसीबी की टीम पूछताछ करेगी। सारा खान और अंगद हंसीजा से एनसीबी की टीम पूछताछ करेगी। बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान गोवा एयरपोर्ट से मुंबई के लिए रवाना हो गईं। उन्हें सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले से जुड़े एक ड्रग मामले में 26 सितंबर को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, मुंबई द्वारा तलब किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com