आर्यन खान को बेल देने के खिलाफ सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहा है No Bail Only Jail

शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) जमानत पर आज सुनवाई होने वाली है। इसी बीच सोशल मीडिया में उनके खिलाफ #NoBailOnlyJail ट्रेंड हो रहा है।
आर्यन खान के खिलाफ सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहा है No Bail Only Jail
आर्यन खान के खिलाफ सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहा है No Bail Only JailSocial Media

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) पिछले 6 दिनों से जेल में बंद हैं। आर्यन को कॉर्डिएला क्रूज में चल रही हाई-प्रोफाइल रेव पार्टी से कस्टडी में लिया गया था, जिसके बाद उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। उनकी जमानत पर सुनवाई आज होने वाली है, जिसकी सुनवाई शुरू हो चुकी है। इसी बीच सोशल मीडिया यूजर्स आर्यन खान के जमानत के खिलाफ आवाज उठाते हुए ट्विटर पर #NoBailOnlyJail ट्रेंड कर रहें हैं।

सोशल मीडिया यूजर का कहना:

#NoBailOnlyJail को ट्रेंड कर सोशल मीडिया यूजर का कहना है कि, ड्रग्स मामले में जिस तरह का बर्ताव किसी आम आदमी के साथ होता है, वैसा ही आर्यन खान के साथ होना चाहिए।एक सोशल मीडिया यूजर ने ट्रेंड सपोर्ट करते हुए लिखा, "वीआईपी कल्चर अब बंद होना चाहिए, शाहरुख खान भी कोई संत नहीं है।"

यूजर ने किए ऐसे कमेंट:

वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, "अगर इसे बेल मिल जाती है तो इससे दूसरे ड्रग पेडलर्स का हौसला बढ़ेगा जो हमारे समाज के लिए खतरनाक है। हर ड्रग एडिक्ट को जेल में होना चाहिए, जिससे ड्रग कल्चर हमारे समाज से पूरी तरह हट जाए। ड्रगवुड को हॉलीवुड से कुछ सीखना चाहिए।"

वहीं एक यूजर ने लिखा, "आम आदमी और स्टार किड के लिए सजा एक जैसी होनी चाहिए। सेलिब्रिटीज को कोई विषेशाधिकार नहीं मिलेगा, ये नया भारत है।" मैं इस ट्रेंड का सपोर्ट करती हूं। एक ने लिखा, "सरकार को इससे एक उदाहरण कायम करना चाहिए।"

बता दें कि, आर्यन खान की जमानत याचिका पर आज सुनवाई होने वाली है। शाहरुख खान ने सतीश मानशिंदे के साथ 2002 में सलमान खान को हिट एंड रन केस से बचाने वाले वकील अमित देसाई को हायर किया है। इस मामले पर नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) का कहना है कि, आर्यन के पास भले ही कोई नशीला पदार्थ ना मिला हो, लेकिन वो भी इस मामले में पूरी तरह से शामिल हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co