बकाया टैक्स को लेकर ऐश्वर्या राय बच्चन के खिलाफ नोटिस जारी

ऐश्वर्या राय बच्चन का नाम इन दिनों बकाया टैक्स के चलते चर्चा में हैं। इतना ही नहीं ऐश्वर्या राय बच्चन को नासिक के सिन्नर तहसीलदार की तरफ से एक नोटिस भी भेजा गया है।
बकाया टैक्स को लेकर ऐश्वर्या राय बच्चन के खिलाफ नोटिस जारी
बकाया टैक्स को लेकर ऐश्वर्या राय बच्चन के खिलाफ नोटिस जारीSyed Dabeer Hussain - RE

Notice For Aishwarya Rai Bachchan : बॉलीवुड की सबसे खबूसूरत व मशहूर एक्ट्रेस और बच्चन घराने की बहु ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) अपने आप में एक पहचान हैं। उनके फैंस की देश दुनिया में कमी नहीं है, लेकिन इन दिनों उनकी मुसीबत कुछ बढ़ सी गई है। क्योंकि, ऐश्वर्या राय का नाम इन दिनों बकाया टैक्स के चलते चर्चा में हैं। इतना ही नहीं ऐश्वर्या राय बच्चन को नासिक के सिन्नर तहसीलदार की तरफ से एक नोटिस भी भेजा गया है।

ऐश्वर्या राय बच्चन को जारी किया नोटिस :

दरअसल, बीते सालों में ऐश्वर्या राय बच्चन का नाम पानामा पेपर्स लीक मामले में सामने आया था। वहीं, इन दिनों वह बकाया टैक्स के चलते चर्चा में हैं। ऐश्वर्या की जमीन के बाकी टैक्स को लेकर नासिक के तसलीदार ने उन्हें एक नोटिस जारी किया है। खबरों की मानें तो, ऐश्वर्या राय बच्चन की नासिक के सिन्नर के अड़वाड़ी इलाके में एक जमीन है। जो पवन चक्की के लिए है। इसी जमीन का एक साल का 21,960 रुपया टैक्स के रूप में बकाया है। इसी को जमा करने के लिए नासिक के सिन्नर तहसीलदार ने अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन को नोटिस भेज रकम जमा करने को कहा है।

क्यों जारी किया गया नोटिस :

बता दें, ऐश्वर्या राय की यह जमीन लगभग 1 हेक्टेयर है। जो आडवाडी के पहाड़ी क्षेत्र में है। इस जमीन का 12 महीने का बकाया टैक्स अब तक नहीं भरा गया है और न ही इस बारे में ऐश्वर्या की तरफ से कोई जानकारी दी गई है। इसलिए अब राजस्व विभाग को ये सख्त कदम उठाना पड़ा। राजस्व विभाग के माध्यम से ऐश्वर्या से यह बकाया कर मार्च के अंत तक वसूलने के लक्ष्य रखा गया है। इस मामले में ऐश्वर्या के साथ ही उस इलाके के 1200 अन्य संपत्ति धारकों को नोटिस जारी किया गया है।

ऐश्वर्या को करना होगा भुगतान :

डिपार्टमेंट ऑफ रिवन्यू द्वारा ऐश्वर्या राय बच्चन के खिलाफ की गई इस कार्रवाई के बाद उन्हें जल्द ही बकाया राशि का भुगतान करना होगा। क्योंकि मार्च राजस्व विभाग के लिए क्लोजिंग का महीना होता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com