मां बनने के बाद नुसरत जहां ने शेयर की ये तस्वीर, ट्रोल्स को दिया करारा जवाब
तृणमूल कांग्रेस से सांसद और एक्ट्रेस नुसरत जहां (Nusrat Jahan) ने हाल ही में एक बेटे को जन्म दिया है। वे बीते कुछ महीनों से अपनी प्रेग्नेंसी की खबरों को लेकर चर्चाओं में बनी हुई हैं। नुसरत अब अस्पताल से अपने घर लौट आईं हैं, जिसके बाद उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक तस्वीर शेयर की है और इसी के साथ उन्होंने ट्रोल्स को भी करारा जवाब दिया है।
नुसरत जहां ने शेयर की ये तस्वीर:
एक्ट्रेस नुसरत जहां ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं। नुसरत जहां ने इस फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, "उन लोगों की आलोचनाएं न लें, जिनसे आप सलाह नहीं लेते।" इसके साथ ही उन्होंने न्यूरोल, न्यूलुक जैसे हैशटैग्स का इस्तेमाल किया। उन्होंने फोटो क्रेडिट 'डैडी' को दी।
इस लुक में दिखी एक्ट्रेस:
वहीं अगर सामने आई इस फोटो में नुसरत जहां के लुक की बात करें, तो नुसरत इस तस्वीर में ब्लैक एंड व्हाइट लाइनिंग की शर्ट पहने नजर आ रही हैं। साथ ही उनके खुले बाल और लाइट मेकअप उनके लुक को डिफरेंट बना रहा है। नुसरत जहां की ये फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। एक तरफ जहां फैंस नुसरत के नए लुक की तारीफ कर रहे हैं, तो वहीं, कुछ ट्रोलर्स टिप्पणियां करने से नहीं चूके।
यूजर्स ने दिया ऐसा रिएक्शन:
नुसरत जहां के इस पोस्ट पर फैंस खूब रिएक्शन दे रहें हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "बेबी के डैडी का नाम बताओ।" एक और यूजर ने लिखा, "आपके डैडी या बच्चे के।" वहीं कई लोगों ने उनके कथित बॉयफ्रेंड यशदास गुप्ता का नाम लिया।
निखिल जैन से की शादी:
बता दें कि, अभिनेत्री नुसरत जहां ने तुर्की के जाने-माने बिजनेसमैन निखिल जैन (Nikhil Jain) से 2019 में शादी की थी। हालांकि, 1 साल बाद ही दोनों की लड़ाई होना शुरू हो गयी। इसके बाद उन्होंने तुर्की में हुई अपनी और निखिल की शादी को गौरकानूनी घोषित कर दिया था। फिलहाल वह निखिल जैन से अलग रह रही हैं। उनके और यश दासगुप्ता के बीच रिलेशनशिप की चर्चा है।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।