अलीजेह अग्निहोत्री
अलीजेह अग्निहोत्रीRaj Express

पापा खुश हैं और प्राउड फील करते हैं : अलीजेह अग्निहोत्री

पहले काफी नर्वस थी और डरी भी हुई थी लेकिन जैसे-जैसे फिल्म की रिलीज डेट नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे एक्साइटमेंट भी हो रही हैं।

हाइलाइट्स :

  • अलीजेह अग्निहोत्री बॉलीवुड में फिल्म फर्रे से आगाज करने जा रही हैं।

  • अलीजेह अग्निहोत्री सुपरस्टार सलमान खान की भांजी और एक्टर अतुल अग्निहोत्री की बेटी हैं।

  • फिल्म 24 नवंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

राज एक्सप्रेस। सुपरस्टार सलमान खान की भांजी और एक्टर अतुल अग्निहोत्री की बेटी अलीजेह अग्निहोत्री बॉलीवुड में फिल्म फर्रे से आगाज करने जा रही हैं। फिल्म के ट्रेलर को अभी तक देखा जाए तो ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिला है और यह फिल्म 24 नवंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। पिछले दिनों अलीजेह अग्निहोत्री से हमारी मुलाकात हुई। पेश हैं हमारी मुलाकात के दौरान हुई बातचीत के प्रमुख अंश।

Q

जल्द ही आपकी फिल्म फर्रे बड़े पर्दे पर दस्तक देने जा रही हैं, कैसा फील कर रही हैं?

A

अच्छा फील कर रही हूं, पहले काफी नर्वस थी और डरी भी हुई थी लेकिन जैसे-जैसे फिल्म की रिलीज डेट नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे एक्साइटमेंट भी हो रही हैं। अब प्रमोशन के वक्त भी मजा आ रहा है और इस प्रोसेस को भी काफी एंजॉय कर रही हूं। मुझे किसी ने कहा था कि जितना ज्यादा हम सोचते हैं, उतना ज्यादा टेंशन बढ़ता है इसलिए ज्यादा मत सोचो।

Q

क्या आप बचपन से ही एक्ट्रेस बनना चाहती थी ?

A

बचपन से एक्ट्रेस तो नहीं लेकिन मुझे इतना पता था कि मुझे फिल्म्स से प्यार है और कुछ क्रिएटिव ही करूंगी। शुरुआत में बिहाइंड द कैमरा कुछ काम किया, फिर लगा कि डायरेक्टर बनूंगी लेकिन फिर कुछ वक्त गुजर जाने के बाद काफी सारे वर्कशॉप करने के बाद लगा कि एक्टिंग भी कर सकती हूं। फिर अपने सारे ऑडिशन का एक साथ रील बनाकर काफी सारे डायरेक्टर्स को भेजना शुरू किया और जहां से कॉल आती थी, वहां जाकर ऑडिशन भी देती थी। मेरे मां-बाप भी खुश थे क्योंकि उन्हें लग रहा था कि मैं कुछ कर तो रही हूं।

Q

आपके पिता अतुल अग्निहोत्री खुद एक एक्टर रह चुके हैं, उनका क्या रिएक्शन है ?

A

वो बहुत खुश हैं और प्राउड फील करते हैं। मेरी यह फिल्म उनकी फेवरेट फिल्म है। वो मुझे बोलते हैं कि हमेशा अपने दिल और दिमाग की सुनो और वो जो कहे वही करो। पैसे के पीछे मत भागो। मैंने इस लाइन को इसलिए चुना था क्योंकि मुझे पैसों की काफी जरूरत थी लेकिन तुम्हारी ऐसी कोई मजबूरी नहीं है। वो बहुत अच्छे एक्टर थे, बस उन्होंने ज्यादा काम नहीं किया।

Q

क्या आपने कभी एग्जाम हॉल में नकल की है ?

A

नहीं, मैंने कभी भी एग्जाम हॉल में नकल नहीं की है। एक बार मैंने सोचा था कि नकल करूं क्योंकि मैंने अच्छे से पढ़ाई नहीं की थी लेकिन मैं नकल करने की हिम्मत नहीं जुटा पाई क्योंकि नकल करने के लिए बहुत हिम्मत होनी चाहिए। मैंने पॉकेट में नकल रखी थी और सोची थी की टॉयलेट में जाकर नकल पेपर को खोलूंगी तो आवाज आएगी इसलिए मैंने वो पेपर बाहर निकाला ही नहीं। बाद में एग्जाम खत्म होने के बाद मुझे लगा कि मुझे नकल कर ही लेनी चाहिए थी क्योंकि उस एग्जाम में मेरे नंबर बहुत कम आए थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co