Deep Sidhu News
Deep Sidhu NewsSocial Media

पुलिस को एक्टर दीप सिद्धू की कार से मिली शराब की बोतलें, ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज

दीप सिद्धू (Deep Sidhu) की मंगलवार की रात हरियाणा में सोनीपत के पास सड़क हादसे में मौत हो गई थी। अब इस मामले में पुलिस ने बताया कि, दीप सिद्धू की कार से शराब की बोतलें मिली हैं।

सोनीपत। पंजाबी सिंगर और अभिनेता दीप सिद्धू (Deep Sidhu) की 15 फरवरी 2022 मंगलवार की रात हरियाणा में सोनीपत के पास सड़क हादसे में मौत हो गई थी। जिसके बाद उनके भाई सुरजीत की शिकायत पर सोनीपत पुलिस ने ट्रक ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज करते हुए कहा है कि, यह लापरवाही से वाहन चलाने का मामला है।

तीन सदस्यीय टीम ने किया पोस्टमॉर्टम:

बता दें कि, अभिनेता दीप सिद्धू के शव का पोस्टमॉर्टम सोनीपत सिविल हॉस्पिटल में हुआ है। डॉक्टरों की तीन सदस्यीय टीम ने पोस्टमॉर्टम किया। पोस्टमॉर्टम की पूरी वीडियोग्राफी करवाई गई और इसमें दो डीएसपी भी मौजूद थे। पोस्टमॉर्टम के बाद दीप सिद्धू का शव परिजनों को सौंप दिया गया है। अभिनेता दीप सिद्धू का अंतिम संस्कार लुधियाना में किया जाएगा।

सोनीपत SP राहुल शर्मा ने कही यह बात:

पंजाबी अभिनेता दीप सिद्धू की सड़क दुर्घटना में हुई मृत्यु पर सोनीपत SP राहुल शर्मा ने कहा कि, "अभी तक की जांच में जल्दबाजी और लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला सामने आया है और उन्हीं धाराओं में हमने FIR दर्ज़ की है। चालक की पहचान की गई है और पुलिस उसको पकड़ने का प्रयास कर रही है। गाड़ी से उनका सामान, मोबाइल और शराब की आधी खाली बोतल मिली है।"

उन्होंने आगे कहा है कि, "फोरेंसिक रिपोर्ट के बाद पता चलेगा की उन्होंने शराब पी थी या नहीं।" बता दें, पुलिस ने ट्रक ड्राइवर पर IPC की धारा 279 (रैश ड्राइविंग) और 304A (लापरवाही से मौत) के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।

ये है पूरा मामला:

बता दें कि, पंजाबी अभिनेता दीप सिद्धू की मंगलवार रात सड़क हादसे में मौत हो गई। जिस समय यह हादसा हुआ उनके साथ महिला दोस्त रीना राय भी थीं, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया और वो खतरे से बाहर हैं। यह हादसा कुंडली थाना क्षेत्र के अंतर्गत ये हादसा रात करीब 9.30 बजे हुआ। दीप सिद्धू अपनी कार खुद चला रहेथे और KMP एक्सप्रेस के जरिए दिल्ली सेबठिंजा जा रहे थे, इसी दौरान खरखौदा के पास उनकी स्कॉर्पियो कार एक ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि, गाड़ी के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

वहीं अगर पंजाबी अभिनेता दीप सिद्धू के बारे में बात करे, तो पंजाब के मुक्तसर जिले में अप्रैल 1984 में जन्मे संदीप उर्फ दीप सिद्धू के करियर की शुरुआत मॉडलिंग से हुई थी। दीप सिद्धू ने लॉ की पढ़ाई की थी। वह किंगफिशर मॉडल हंट के विजेता रहे थे। मिस्टर इंडिया कॉन्टेस्ट में मिस्टर पर्सनालिटी का खिताब भी जीता था। 2015 में उनकी पहली पंजाबी फिल्म 'रमता जोगी' रिलीज हुई थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com