कोरोना मरीजों के लिए प्रभास ने दान किया फिल्‍म 'राधे श्याम' का पूरा सेट

अभिनेता प्रभास की आने वाली फिल्म 'राधे श्याम' के मेकर्स ने कोरोना वायरस के मरीजों के इलाज के लिए फिल्म का पूरा सेट ही हॉस्पिटल को दान कर दिया है।
कोरोना मरीजों के लिए प्रभास ने दान किया फिल्‍म का सेट
कोरोना मरीजों के लिए प्रभास ने दान किया फिल्‍म का सेटSocial Media

भारत में कोरोना वायरस महामारी के चलते गंभीर हालात बने हुए हैं। अब तक लाखों लोगों की जान जा चुकी है। हर कोई अपनों के इलाज के लिए ऑक्सीजन से लेकर अस्पतालों में बेड की व्यवस्था करने में लगा हुआ है। ऐसे में तमाम बड़ी हस्तियां इस कठिन समय में मदद के लिए आगे आई हैं। ऐसी ही एक छोटी सी मदद सुपरस्टार प्रभास की आने की वाली फिल्म 'राधे श्याम' के मेकर्स ने की है। उन्होंने अपने करोड़ों के सेट की पूरी प्रॉपर्टी एक प्राइवेट हॉस्पिटल को कोरोना के मरीजों के इलाज के लिए दान कर दी है।

कोरोना काल में मदद के लिए आगे आए 'राधे श्याम' के मेकर्स:

अभिनेता प्रभास और पूजा हेगड़े की आने वाली फिल्म 'राधे श्याम' की टीम ने करोड़ों के सेट की पूरी प्रॉपर्टी को एक प्राइवेट अस्पताल को सौंप दी है, ताकि कोरोना संक्रमित लोगों की मदद की जा सके। बता दें, 'राधे श्याम' के लिए एक शानदार हॉस्पिटल का सेट तैयार किया गया था। फिल्म में इटली के एक 70 के दशक के हॉस्पिटल को दिखाने के लिए यह सेट तैयार किया गया था। इस सेट में 50 बेड्स, स्ट्रेचर्स, पीपीई किट्स, मेडिकल इक्विपमेंट्स से लेकर ऑक्सीजन सिलेंडर्स तक शामिल थे। अब इस सेट की इस पूरी प्रॉपर्टी को कोविड मरीजों के इलाज के लिए हैदराबाद के एक प्राइवेट हॉस्पिटल को दे दिया गया है।

फैंस कर रहें हैं तारीफ:

बता दें कि, ये सेट हैदराबाद में बनाया गया था, अब इस जगह कोरोना पैशेंट्स की मदद होगी। राधे श्याम फिल्म के सेट पर अस्पताल के इतने उपकरण थे कि, 9 ट्रकों में भरकर अस्पताल में पहुंचाया गया है। फिल्ममेकर्स के इस कदम की प्रभास सहित उनके फैन्स भी सोशल मीडिया पर काफी सराहना कर रहे हैं।

वहीं अगर फिल्म 'राधे श्याम' के बारे में बात करें, तो इस फिल्म में प्रभास के साथ अभिनेत्री पूजा हेगड़े मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। यह एक बिग बजट फिल्म है, जिसका बजट करीब 350 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। इस रोमांटिक फिल्म को राधा कृष्णन ने निर्देशित किया है। जबकि इसके निर्माताओं में वामसी कृष्णा रेड्डी, प्रमोद उप्पलपति और भूषण कुमार शामिल हैं। प्रभास-पूजा के अलावा फिल्म में सचिन खेड़ेकर, प्रियदर्शी पुलीकोन्डा, भाग्यश्री, मुरली शर्मा, कुनाल रॉय कपूर, रिद्धी कुमार, साशा क्षेत्री, सत्यन भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।

यहां हुई इस फिल्म की शूटिंग:

प्रभास इस फिल्म में विक्रमादित्य नाम के रीडर का किरदार निभा रहे हैं। वहीं, पूजा प्रेरणा नाम की एक म्यूजिक टीचर का रोल निभा रही हैं। इस फिल्म की ज्यादातर शूटिंग यूरोप की खूबसूरत वादियों में की गई है। फिल्म को हिंदी, तमिल, तेलुगू और मलयाली में बनाया जा रहा है। फिल्म 30 जुलाई 2021 को रिलीज होने वाली है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com