फिल्म प्रेमातुर शाहरुख खान साहब को समर्पित करता हूं -प्रशांत वाल्डे

ज्यादातर बड़े सुपरस्टार्स के बॉडी डबल या डुप्लीकेट्स स्टार्स की चमक-दमक और स्टारडम के नीचे की गुमनामी के अंधेरे में गुम हो जाते हैं लेकिन कुछ होते हैं जिन्हें कुछ कर दिखाने की चाहत होती है।
फिल्म प्रेमातुर शाहरुख खान साहब को समर्पित करता हूं -प्रशांत वाल्डे
फिल्म प्रेमातुर शाहरुख खान साहब को समर्पित करता हूं -प्रशांत वाल्डे Kavita Singh Rathore -RE

राज एक्सप्रेस। ज्यादातर बड़े सुपरस्टार्स के बॉडी डबल या डुप्लीकेट्स स्टार्स की चमक-दमक और स्टारडम के नीचे की गुमनामी के अंधेरे में गुम हो जाते हैं लेकिन कुछ होते हैं जिन्हें कुछ कर दिखाने की चाहत होती है। हम बात कर रहे हैं सुपरस्टार शाहरुख़ खान के बॉडी डबल प्रशांत वाल्डे की जो कि स्टारडम के नीचे की गुमनामी में गुम नहीं होना चाहते हैं। वो अब शाहरुख खान के बॉडी डबल के अलावा एक अभिनेता के तौर पर भी अपनी पहचान बनाना चाहते हैं। प्रशांत जल्द ही अपनी पहली फ़िल्म प्रेमातुर के साथ बॉलीवुड में दस्तक देने जा रहे हैं जो कि 7 मई 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। पिछले दिनों जब हमने उनसे उनकी फिल्म को लेकर बातचीत की तो कुछ कहा प्रशांत ने चलिए जानते हैं।

Q

अपने बारे में कुछ बताइए ?

A

मेरी फैमिली में कोई एक्टर नहीं है और मैं प्रॉपर नागपुर शहर से हूं। मैं पेशे से इंजीनियर हूं और आगे की पढ़ाई के लिए ऑस्ट्रेलिया जाना था लेकिन फिल्म लाइन में आ गया। फिल्म लाइन में आने के बाद मैं डांस कोरियोग्राफर बन गया। मैं सरोज खान, गणेश आचार्य जैसा बड़ा कोरियोग्राफर बनना चाहता था। जब काम आगे बढ़ा तो लोग मुझे शाहरुख खान कहकर बुलाने लगे। उस वक्त मुझे यह डुप्लीकेट और लुक अलाइक के बारे में कुछ भी पता नहीं था। जब शाहरुख भाई से मिला तो एक्टिंग लाइन में भी इंटरेस्ट आने लगा और तभी ही सोच लिया था कि एक दिन मैं फिल्म बनाऊंगा क्योंकि मैं लोगों को बताना चाहता था कि भले ही लोग मुझे शाहरुख भाई का डुप्लीकेट समझते हों लेकिन मैं सभी को अपनी एक्टिंग का भी टैलेंट दिखाऊंगा और प्रूफ करूंगा कि इंसान अगर ठान ले तो वो जीवन में कुछ भी हासिल कर सकता है।

Q

यह फिल्म बनाने का आइडिया आपको कब आया ?

A

पिछले पंद्रह सालों से मैं शाहरुख खान साहब के साथ काम कर रहा हूं और काफी पहले से दिल के अंदर एक चाह थी कि एक दिन मैं एक फिल्म बनाऊंगा और एक दिन खुद की फिल्म लिखूंगा। उस फिल्म के जरिए खुद की एज हीरो लॉचिंग भी करूंगा। काफी पहले से ही माइंड में था कि कुछ ऐसा करना है कि दुनिया याद करे। साल 2007 में जब फिल्म ओम शांति ओम के दौरान मैं शाहरुख भाई से मिला था तो उस वक्त मैं डांस कोरियोग्राफर था। फिर धीरे-धीरे एक्टिंग सीखा, डांस मैं पहले से ही कर लेता था और इसके अलावा फाइट सीक्वेंस भी सीखा। इस तरह फिल्म मेकिंग से जुड़ी सारी चीजें मैंने सीखी और जब पिछले साल मुझे मौका मिला तो अपना फिल्म बनाने का सपना पूरा कर लिया।

Q

फिल्म प्रेमातुर क्या है ?

A

प्रेमातुर एक हॉरर सस्पेंस और रोमांटिक थ्रिलर फिल्म है। फिल्म में एक लव स्टोरी दिखाई गई है। जिसे देखकर लोग इस लव स्टोरी की तुलना हीर रांझा और लैला मजनू से जरूर करेंगे। फिल्म में दिखाया गया है कि एक इंसान के लिए प्यार ही सब कुछ है और जब सब कुछ उस इंसान की लाइफ में बदलने लगता है तो वो कैसे हद से गुजर कर सब कुछ ठीक करने की कोशिश करता है। यही सब कुछ फिल्म में एक लव स्टोरी के माध्यम से दिखाया गया है। फिल्म में आपको कभी डर का शाहरुख तो कभी करन अर्जुन का भी शाहरुख देखने को मिलेगा। फिल्म में आपको एक्टिंग मेरी लेकिन लुक शाहरुख भाई का दिखेगा।

Q

शाहरुख खान की कौन सी वाली क्वालिटी आपको सबसे ज्यादा पसंद है ?

A

शाहरुख खान भाई के पास ऐसी कई क्वालिटी हैं जो मुझे काफी पसंद हैं लेकिन आप एक पूछ रहे हैं तो मैं आपको बता दूं कि उनसे जब कोई मिलता है ना तो वो उनका फैन बन जाता है। वो सामने वाले इंसान को जिस तरह ट्रीट करते हैं न, वैसा कोई नहीं कर सकता क्योंकि वो क्वालिटी भगवान ने सिर्फ शाहरुख भाई को दी है। इसके अलावा उनकी एनर्जी लेवल, हार्ड वर्क और काम के प्रति जुनून जैसी क्वालिटी ने ही उन्हें आज बॉलीवुड बादशाह बनाया हुआ है। मैं उन्हें अपना आदर्श मानता हूं। मैं आज जो भी हूं वो सिर्फ और सिर्फ शाहरुख भाई की वजह से ही हूं। उनके बिना मेरा कोई वजूद नहीं है। मैं अपनी यह फिल्म शाहरुख खान साहब को समर्पित करता हूं।

Q

इस फिल्म के बाद आप क्या कर रहे हैं ?

A

इस फिल्म के बाद मैं अपनी दूसरी फिल्म पर काम करना शुरू कर दूंगा। उसकी राइटिंग कंप्लीट हो चुकी है। फिल्म का वर्किंग टाइटल फिल्मी कीड़ा है। अभी तक यह टाइटल हमें मिला नहीं है लेकिन हम कोशिश कर रहे हैं। फिल्म की अस्सी प्रतिशत कहानी रियल है और बीस प्रतिशत मैंने फिल्म में मसाला डाला है। फिल्म में सात हीरोइन और तीन हीरो हैं जो भी स्ट्रगलिंग आर्टिस्ट इस फिल्म को देखेगा वो जरूर बोलेगा कि ऐसा मेरे साथ भी हुआ था क्योंकि मैं ऐसे कई स्ट्रगलिंग आर्टिस्ट से मिल चुका हूं और अपने उन्हीं अनुभवों को फिल्म में भी डाला है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com