'प्रतिज्ञा' फेम अनुपम श्याम का निधन, ऑर्गन फेलियर के कारण हुई मौत

हाल ही में मनोरंजन जगत से एक दुखद खबर सामने आई है। खबर आई है कि, फिल्मों और टेलीविजन में काम कर चुके जाने-माने अभिनेता अनुपम श्याम (Anupam Shyam) का 64 साल की उम्र में निधन हो गया।
'प्रतिज्ञा' फेम अनुपम श्याम का निधन
'प्रतिज्ञा' फेम अनुपम श्याम का निधनSocial Media

हाल ही में मनोरंजन जगत से एक दुखद खबर सामने आई है। खबर आई है कि, फिल्मों और टेलीविजन में काम कर चुके जाने-माने अभिनेता अनुपम श्याम (Anupam Shyam) का 64 साल की उम्र में निधन हो गया। वो लंबे समय से किडनी से जुड़ी बीमारी से जूझ रहे थे। मुंबई के गोरेगांव में स्थित लाइफ लाइन अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। अनुपम श्याम चर्चित सीरियल 'मन की आवाज प्रतिज्ञा' में ठाकुर सज्जन सिंह का किरदार निभाकर वे घर-घर में पहचाने जाने लगे थे।

बता दें कि, पिछले साल लॉकडाउन के समय अनुपम श्याम की तबीयत बहुत बिगड़ गई थी। जिसके बाद वो अस्पताल में आईसीयू (ICU) में भर्ती थे। साथ ही घर में भी तंगी चल रही थी। जिसके चलते उन्होंने कई लोगों से मदद की गुहार लगाई थी। इसी साल मन की आवाज प्रतिज्ञा के दूसरे सीजन की शुरुआत होने पर उन्होंने अभिनय में वापसी की थी। शूट खत्म होने के बाद वह हफ्ते में तीन बार डायलिसिस पर जाते थे।

उत्तर प्रदेश में हुआ जन्म:

अनुपम श्याम का जन्म 20 सितंबर 1957 को उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में हुआ था। उनकी स्कूली पढ़ाई प्रतापगढ़ में ही हुई थी। लखनऊ के भारतेन्दु नाट्य अकादमी से उन्होंने थिएटर की पढ़ाई की। अनुपम श्याम ने अपने करियर की शुरुआत साल 1993 में की थी, उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा प्रतापगढ़ से ही प्राप्त की।

इन सीरियलों और फिल्मों में किया काम:

अभिनेता अनुपम श्याम को 'मन की आवाज प्रतिज्ञा' में ठाकुर सज्जन सिंह की भूमिका निभाने के बाद खूब पॉपुलैरिटी मिली। फिलहाल, वो 'प्रतिज्ञा 2' में काम करते नजर आ रहे थे। अनुपम श्याम ने कई और सीरियल्स में काम किया, जैसे 'क्योंकी', 'जीना इसी का नाम है', 'अमरावती की कथायें', 'हम ने ली है शपथ' और 'डोली अरमानों की' इन लोकप्रिय शोज में उनकी महत्वपूर्ण भूमिकाएं रही हैं।

अभिनेता अनुपम टीवी सीरियल के अलावा बॉलीवुड की कई फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं। उनकी प्रसिद्ध फिल्मों में 'बैंडिट क्वीन', 'स्लमडॉग मिलेनियर', 'द वॉरियर', 'थ्रेड', 'शक्ति', 'हल्ला बोल', 'रक्तचरित' और 'जय गंगा' 'दस्तक', 'दिल से', 'लगान', 'गोलमाल' और 'मुन्ना माइकल' आदि शामिल हैं।

अशोक पंडित ने दी श्रद्धांजलि:

फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने सोशल मीडिया के जरिए अभिनेता अनुपम श्याम के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है, "बहुत दुख हुआ ये जानकर कि दिग्गज एक्टर अनुपम श्याम का मल्टीपल ऑर्गन फेलियर होने से निधन हो गया है। ये फिल्म और टीवी इंडस्ट्री का बड़ा नुकसान है। श्रद्धांजलि।"

सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि:

अभिनेता अनुपम श्याम के निधन पर सीएम योगी आदित्य ने शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है, "सुप्रसिद्ध अभिनेता अनुपम श्याम ओझा जी का निधन अत्यंत दुःखद है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा उनके शोक संतप्त परिजनों व प्रशंसकों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति!"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com