पृथ्वीराज रासो मेरी तैयारी का आधार बना : अक्षय कुमार
पृथ्वीराज रासो मेरी तैयारी का आधार बना : अक्षय कुमारPankaj Pandey - RE

पृथ्वीराज रासो मेरी तैयारी का आधार बना : अक्षय कुमार

सुपरस्टार अक्षय कुमार की अगली फिल्म यशराज फिल्म्स की इतिहास पर आधारित पहली फिल्म, पृथ्वीराज है, जो साहसी और पराक्रमी राजा पृथ्वीराज चौहान के जीवन और शौर्य पर आधारित है।

राज एक्सप्रेस। सुपरस्टार अक्षय कुमार की अगली फिल्म यशराज फिल्म्स की पृथ्वीराज है, जो साहसी और पराक्रमी राजा पृथ्वीराज चौहान के जीवन और शौर्य पर आधारित है। इस शानदार फिल्म में वे उस महान योद्धा की भूमिका निभा रहे हैं, इसमें उन्होने मोहम्मद से भारत की रक्षा के लिए बहादुरी से लड़ाई लड़ी थी। अक्षय और मानुषी ने इस बात को जाहिर किया कि वे महान शूरवीर राजा के जीवन और बहादुरी को समझने के लिए सम्राट पृथ्वीराज चौहान के दरबार के कवि चंद बरदाई द्वारा लिखी गई ऐतिहासिक कविता, पृथ्वीराज रासो पर बहुत अधिक निर्भर थे!

अक्षय कहते हैं, “जब आप पृथ्वीराज जैसी एक ऐतिहासिक फ़िल्म बनाने जा रहे हैं, जो कि उस शक्तिशाली योद्धा के जीवन और साहस पर आधारित है, जिसने अपनी मातृभूमि और देशवासियों की रक्षा के लिए अपनी जान दे दी, तो आपको पूरी तरह से इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि आप उसके जीवन और उस ज़माने के हर पहलु की सत्यता को प्रस्तुत करें। मुझे खुशी हुई कि मैं डॉ. चंद्रप्रकाश द्वेदी जी जैसे एक सम्मानित इतिहासकार के साथ मिलकर काम कर रहा था, जिन्होंने अपनी इससे पहले की फ़िल्मों में यह साबित कर दिखाया है कि भारत के इतिहास पर उनकी समझ और निपुणता में कोई कमी नहीं है।

उन्होंने बताया, "इस फिल्म के बारे में हुई हमारी शुरूआती मुलाक़ातों के दौरान, डॉक्टर साहब ने मुझे बेहद खास पृथ्वीराज रासो तोहफे में दी, जो सम्राट पृथ्वीराज चौहान के जीवन के बारे में ब्रजभाषा में लिखी हुई ऐतिहासिक कविता है। सम्राट के दरबार के कवि चंदबरदाई द्वारा लिखी हुई इस किताब पर मेरी इस फिल्म की तैयारी आधारित है। इस किताब को पढ़कर मेरी आँखें खुल गईं क्योंकि मैंने सम्राट के जीवन के सिद्धांतों को समझा और यह किताब मेरे लिए तथ्यों का पता लगाने के लिए एक अनमोल चीज बन गई जिसे मैं फिल्म की पूरी शूटिंग के दौरान पढ़ता रहता था।

2017 में भारत को मिस वर्ल्ड का खिताब जिताने वाली बेहद खूबसूरत मानुषी छिल्लर, राजा पृथ्वीराज की प्रेयसी संयोगिता की भूमिका निभा रही हैं। वे कहती हैं, "मेरे निर्देशक डॉ. चंद्रप्रकाश द्वेदी ने मुझे पृथ्वीराज रासो तोहफ़े में दी और मुझसे कहा कि अगर मुझे पराक्रमी सम्राट के जीवन और उसके युग को समझना है, तो मुझे इसे पढ़ना चाहिए। सम्राट पृथ्वीराज चौहान को सोच और राजकुमारी संयोगिता के साथ उनके जीवन के सफर को समझने के लिए यह क़िताब मेरे लिए एक बेशकीमती जानकारी का स्रोत बन गई। मुझे लगता है कि मैं पूरी तरह से तैयारी कर सकी क्योंकि मेरे पास हमेशा पढ़ने के लिए पृथ्वीराज रासो थी।"

पृथ्वीराज का निर्देशन डॉ. चंद्रप्रकाश द्वेदी ने किया है, जो टेलीविज़न के महान धारावाहिक चाणक्य और आलोचकों द्वारा प्रशंसित फिल्म पिंजर के निर्देशन के लिए जाने जाते हैं। इस फिल्म में मानुषी की फ़िल्मों में शुरुआत निश्चित तौर पर 2022 के सबसे अधिक इंतज़ार की जाने वाली शुरुआतों में से एक है। यह फिल्म 3 जून को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज़ होने वाली है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com