आर्यन के साथ सेल्फी लेने वाले व्यक्ति पर पुलिस का शिकंजा, जारी किया लुकआउट सर्कुलर

अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) के साथ सेल्फी लेने वाला व्यक्ति केपी गोसावी के खिलाफ पुणे पुलिस ने लुकआउट सर्कुलर जारी किया है।
Pune Police issues lookout circular against KP Gosavi
Pune Police issues lookout circular against KP Gosavi Social Media

क्रूज ड्रग्स केस में फंसे अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) की मुश्किलें हर दिन के साथ बढ़ती जा रही है। इस मामले में NCB के गवाह केपी गोसावी (KP Gosavi) के खिलाफ 2018 के धोखाधड़ी के एक मामले में पुणे पुलिस ने लुकआउट सर्कुलर जारी किया है। केपी गोसावी वही है, जिसने जेल में आर्यन खान के साथ सेल्फी ली थी, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी।

पुणे पुलिस का कहना:

मिली जानकारी के अनुसार, पुणे के पुलिस आयुक्त अमिताभ गुप्ता ने इस बात की जानकारी दी है। पुलिस आयुक्त ने इस बारे में बात करते हुए कहा, "हमने केपी गोसावी के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर नोटिस जारी किया है, जो 2018 में फरासखाना पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ दर्ज धोखाधड़ी के मामले में फरार है।" लुकआउट सर्कुलर एक नोटिस है, जो किसी व्यक्ति को देश छोड़ने से रोकता है।

केपी गोसावी ने ली थी आर्यन के साथ सेल्फी:

बता दें कि, केपी गोसावी वही व्यक्ति है, जिसने आर्यन खान के साथ उनके गिरफ्तारी के बाद सेल्फी ली थी और वो तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी। जिसके बाद एनसीबी (NCB) पर काफी सवाल उठाए गए थे। बाद में एनसीबी ने सफाई देते हुए कहा था कि, केपी गोसावी NCB का अधिकारी नहीं है। बता दें, केपी गोसावी क्रूज ड्रग्स छापेमारी की कथित बरामदगी में स्वतंत्र गवाहों में से एक है, जिसमें आर्यन खान को गिरफ्तार किया गया था।

केपी गोसावी के खिलाफ दर्ज है मामला:

पुलिस के अनुसार, केपी गोसावी के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज किया गया है। केपी गोसावी के खिलाफ मलेशिया में नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक व्यक्ति को ठगने के आरोप में मामला दर्ज किया गया था।

वहीं अगर आर्यन खान के केस के बारे में बात करें, तो क्रूज ड्रग्स पार्टी मामले में जब से उनकी गिरफ्तारी हुई है, तबसे आर्यन खान के वकील उनकी जमानत के लिए मशक्कत करते दिख रहे हैं। लेकिन उन्हें कोई राहत मिलती नहीं दिख रही है। बीते दिन आर्यन खान के जमानत याचिका पर लंबी बहस चली और आज के लिए उनकी जमानत याचिका को टाल दी गई। आर्यन खान के केस के लिए अब सीन‍ियर एडवोकेट अमित देसाई को हायर किया गया है, इससे पहले सतीश मानश‍िंदे उनका केस लड़ रहे थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com