'बिग ब्रदर' फिल्म में नजर आ चुके पंजाबी अभिनेता अमन धालीवाल पर अमेरिका के जिम में हमला
राज एक्सप्रेस। 'जोधा अकबर' और 'बिग ब्रदर' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके जाने-माने पंजाबी एक्टर अमन धालीवाल से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। खबर आई है कि, एक्टर अमन धालीवाल पर अमेरिका में जानलेवा हमला हुआ है। एक्टर पर कुल्हाड़ी से हमला किया गया है, जिसमें अमन धालीवाल गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। एक्टर पर हमला उस वक्त हुआ, जब वह जिम में वर्कआउट कर रहे थे।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो:
बता दें कि, अमन धालीवाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अमेरिका के कैलिफोर्निया के एक जिम में वर्कआउट कर रहे अमन धालीवाल पर एक अनजान शख्स ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। उसके हमले से वह घायल हो गए हैं। वीडियो में एक शख्स को ब्लू कलर की हुड्डी में देखा जा सकता है। वीडियो में दिख रहा है कि, हमलावर गुस्से में पानी मांग रहा होता है। तभी उसका ध्यान कहीं हो चला जाता है, जिसका फायदा उठाकर अमन धालीवाल उसके हमले पर पलटवार कर देते हैं। जिसके बाद अन्य लोग उस हमलावर को पकड़ने में पंजाबी अभिनेता की मदद करते हुए नजर आ रहे हैं।
सामने आए इस वीडियो में अमन धालीवाल से सिर पर खून और बॉडी पर अन्य जगहों पर जख्मों के निशान दिखाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर अभिनेता का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। अमन धालीवाल के फैंस वीडियो पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर इस वीडियो को एक यूजर ने शेयर किया है। यूएस में हुई ये घटना करीब सुबह साढ़े नौ बजे की है।
अस्पताल में भर्ती हुए एक्टर:
बता दें कि, जिम में हुई इस घटना में पंजाबी एक्टर को काफी चोटें आई। वीडियो में आप खुद देख सकते हैं कि, एक्टर का माथा खून से लथपथ है। रिपोर्ट्स की मानें, तो इस घटना के बाद एक्टर को तुरंत ही अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।