कंगना रनौत के दावे पर रवीना टंडन और राम गोपाल वर्मा ने दिया रिएक्शन

हाल ही में कंगना रनौत ने बॉलीवुड को लेकर एक बड़ा दावा किया था, जिसके बाद राम गोपाल वर्मा और रवीना टंडन ने रिएक्शन दिया है।
Kangana Ranaut, Raveena Tandon, Ram Gopal Varma
Kangana Ranaut, Raveena Tandon, Ram Gopal VarmaSyed Dabeer Hussain - RE

बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत अपने दमदार अभिनय और फिल्मों के अलावा अपने बेबाकी अंदाज के लिए भी जानी-जाती हैं। कंगना रनौत अक्सर अपने बयानों और सोशल मीडिया पोस्ट्स के चलते भी सुर्खियों में रहती हैं। कंगना अक्सर अपनी बात बेबाकी से रखती हैं। इन दिनों कंगना अपने सोशल मीडिया के जरिए बॉलीवुड को लेकर कई खुलासे कर रहीं हैं। हाल ही में कंगना रनौत ने बॉलीवुड को लेकर एक बड़ा दावा किया था, जिसके बाद राम गोपाल वर्मा और रवीना टंडन ने रिएक्शन दिया है।

रवीना टंडन ने किया ट्वीट:

अभिनेत्री रवीना टंडन ने अपने सोशल मीडिया के जरिए अपना रिएक्शन दिया है। रवीना टंडन ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा है, "सब जानते हैं, 99 प्रतिशत जज, नेता, बाबू, अधिकारी और पुलिस भ्रष्ट होते हैं। यह बयान सबके लिए जेनरिक डिस्क्रिप्शन नहीं है। लोग समझदार हैं, उनमें अच्छे या बुरे का अंतर होता है। कुछ खराब सेब पूरी टोकरी को खराब नहीं करते हैं। इसी तरह हमारी इंडस्ट्री में भी अच्छे और बुरे लोग हैं।" रवीना ने महेश जेठमलानी के इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए ये लिखा है।

राम गोपाल वर्मा ने भी किया ट्वीट:

रवीना टंडन के अलावा फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा ने भी महेश के ट्वीट का जवाब दिया और कहा कि, कंगना के आरोपों पर फिल्म उद्योग की चुप्पी से वह भी 'हैरान' हैं। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "हालांकि मैं भी इस बिरादरी से संबंध रखता हूं, मैं उतना ही हैरान हूं .. और उनकी चुप्पी भी बलात्कारी, हत्यारे, माफिया आदि कहे जाने पर भी है।"

महेश जेठमलानी ने क्या लिखा है अपने ट्वीट में:

महेश जेठमलानी ने अपने ट्वीट में लिखा था, "एक बॉलीवुड एक्ट्रेस ने एक टीवी चैनल पर गंभीर आरोप लगाया है कि, बॉलीवुड के 99 प्रतिशत लोग नारकोटिक्स ड्रग्स का इस्तेमाल करते हैं। इंडस्ट्री के किसी एक शख्स ने भी उसका विरोध नहीं किया। इस बहरी चुप्पी से लोगों के पास क्या मैसेज जाएगा?"

आपको बता दें कि, हाल ही में कंगना रनौत ने एक इंटरव्यू में कहा था कि, फिल्म इंडस्ट्री में लगभग 99 प्रतिशत लोग ड्रग्स लेते हैं। कंगना के इस बयान के बाद वकील महेश जेठमलानी ने इस मुद्दे पर सितारों की चुप्पी को लेकर सवाल उठाया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co