एक्ट्रेस रवीना टंडन के नाम पर बना फर्जी ट्विटर अकाउंट, FIR दर्ज

रवीना टंडन ने एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है। ये एफआईआर उनके नाम पर फर्जी ट्विटर अकाउंट खोलने के आरोप दर्ज की गई है।
एक्ट्रेस रवीना टंडन के नाम पर बना फर्जी ट्विटर अकाउंट
एक्ट्रेस रवीना टंडन के नाम पर बना फर्जी ट्विटर अकाउंटSocial Media

बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री रवीना टंडन ने एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है। ये एफआईआर उनके नाम पर फर्जी ट्विटर अकाउंट खोलने के आरोप दर्ज की गई है। ये पहली बार नहीं है, जो सेलेब्रिटियों के नाम पर फर्जीवाड़ा किया गया हो। पहले भी कई सेलेब्रिटियों के नाम पर फर्जीवाड़े हो चुके हैं।

अभिनेत्री का आरोप है कि, उनके नाम पर खोले गए फर्जी ट्विटर अकाउंट से मुंबई पुलिस को और पुलिस कमिश्नर परम बीर सिंह को बदनाम करने वाले ट्वीट किए जा रहे हैं। इसके अलावा उनकी तस्वीर से छेड़छाड़ भी की जा रही है।

दर्ज हुआ केस:

पुलिस के अनुसार, आरोपी ने अपने ट्विटर पोस्ट के माध्यम से मराठी भाषा और मराठी भाषियों को भी बदनाम किया है। इस मामले में पुलिस ने आईपीसी की अलग-अलग धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।

अधिकारी ने कहा:

एक दूसरे अधिकारी ने कहा कि, शुरुआती जांच में पाया गया है कि, मुंबई पुलिस और राज्य सरकार को बदनाम करने के लिए संभवत: बॉट का इस्तेमाल किया गया है। बता दें, बॉट एक सॉफ्टवेयर प्रोग्राम होता है। बॉट्स का उपयोग आमतौर पर कुछ कार्यों को स्वचालित करने के लिए किया जाता है। मतलब यह मनुष्यों से विशिष्ट निर्देशों के बिना चल सकते हैं। हालांकि, यह अवैध नहीं हैं।

वहीं अगर रवीना टंडन के बारे में बात करें, तो हाल ही उन्होंने 46वां जन्मदिन मनाया। इस मौके पर उनकी अपकमिंग फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' का न्यू लुक फैंस के सामने रिवील किया गया था। लंबे समय बाद रवीना फिल्मों में कमबैक कर रही हैं। 'केजीएफ चैप्टर 2' के मेकर्स ने रवीना के इस लुक को शेयर करते हुए एक तरह से फैंस को बर्थडे गिफ्ट दे दिया है। 'केजीएफ चैप्टर 2' के डायरेक्टर प्रशांत नील ने सोशल मीडिया पर रवीना का न्यू लुक शेयर किया है, जिसमें रवीना लाल रंग की साड़ी में बैठी हुई दिख रही हैं। रवीना इस मूवी में रमिका सेन के किरदार में दिखेंगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co