बेटे की गिरफ्तारी पर रिया के पापा ने जारी किया बयान, कहा-बधाई हो

सुशांत सिंह राजपूत केस में रिया के भाई शौविक को गिरफ्तार किया गया। हाल ही में बेटे की गिरफ्तारी पर रिया के पिता इंद्रजीत ने बयान जारी किया है।
बेटे की गिरफ्तारी पर रिया के पापा ने जारी किया बयान
बेटे की गिरफ्तारी पर रिया के पापा ने जारी किया बयानSocial Media

सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स एंगल से जांच तेजी से किया जा रहा है। इस मामले में ड्रग कनेक्शन में रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती और सुशांत के हाउस मैनेजर रहे सैमुअल मिरांडा को एनडीपीएस कोर्ट ने नारकोटिक्स क्राइम ब्यूरो (एनसीबी) की रिमांड पर भेज दिया है। इस मामले में एनसीबी ने अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को भी पूछताछ के लिए समन जारी किया है। वहीं शौविक की गिरफ्तारी पर रिया चक्रवर्ती के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती ने भी प्रतिक्रिया दी है।

रिया के पिता ने दिया रिएक्शन:

ड्रग कनेक्शन मामले में 24 साल के बेटे शौविक की गिरफ्तारी पर इंद्रजीत चक्रवर्ती ने कहा, "मुबारक हो इंडिया, आपने मेरे बेटे को गिरफ्तार कर लिया। मुझे यकीन है इस लाइन में अगला नंबर मेरी बेटी और फिर ना जाने किसका होगा। आपने एक साधारण परिवार को खत्म कर दिया और ये सब कुछ इंसाफ के अंतर्गत हो रहा है, जय हिंद।"

NCB ने किया दीपेश सावंत को गिरफ्तार:

वहीं बीते दिन शनिवार को सुशांत सिंह राजपूत केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने एक और गिरफ्तारी की। NCB ने ड्रग्स के मामले में सुशांत सिंह राजपूत के स्टाफ दीपेश सावंत को गिरफ्तार किया। इससे पहले शुक्रवार को रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा को NCB ने गिरफ्तार किया था। अब तक इस मामले में कुल 8 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

NCB के अधिकारी ने बताया कि, दीपेश सावंत को ड्रग्स की खरीद और हैंडलिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। अधिकारी ने कहा कि दीपेश को रविवार सुबह 11 बजे अदालत में पेश किया जाएगा। इस मामले रिया से भी NCB पूछताछ करेगी।

आज रिया से होगी पूछताछ:

आपको बता दें कि, आज रविवार को एनसीबी ने पूछताछ के लिए मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती को बुलाया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिया और शौविक के आमने-सामने बिठाकर पूछताछ की जाएगी। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि, "क्या अब रिया की गिरफ्तारी की बारी है?"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com